Petrol- Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में आया बदलाव,जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol- Diesel Price: 20 फरवरी दिन मंगलवार के लिए राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने नए रेट जारी किए हैं. कहीं पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी देखी जाती हैं तो कहीं गिरावट देखी जाती है. जानें आज क्या हैं दिल्ली से लेकर आगरा तक के दाम?

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • इन इलाकों में बदलते दाम.
  • दिल्ली से लेकर कोलकाता तक के दाम.

Petrol- Diesel Price: बिहार में आज 20 फरवरी यानी मंगलवार को पेट्रोल –डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल और डीजल के रेट में 5 पैसे की कमी देखने को मिल रही है. इसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 109.18 रुपये और डीजल की कीमत 95.83 रुपये है. यदि बात राजधानी पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 107.80 रुपये और डीजल का दाम 94.56 रुपये है.

इन इलाकों में बदलते दाम

लखनऊ में पेट्रोल की कीमत – 96.58 रुपये. डीजल के दाम - 89.75 रुपये बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत -106.31 रुपये प्रति लीटर. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत- 102.63 रुपये. डीजल के दाम- 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. जयपुर में पेट्रोल के दाम -108.48 रुपये. डीजल के दाम 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है. चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम -96.48 रुपये डीजल के दाम- 84.26 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल के दाम-96.75, डीजल के बढ़ते दाम-89.35 रुपये है.

जानें इन जिलों में पेट्रोल की कीमत

गया-95.04 रुपये, दरभंगा-94.56, मुजफ्फरपुर -94.71 रुपये, भागलपुर-94.71, किशनगंज- 96.23 रुपये, मधुबनी-95.36 रुपये, भोजपुर-95.00 रुपये, समस्तीपुर-94.21 रुपये, सिवान-95.09 रुपये, पूर्णिया-95.26 रुपये, वैशाली -94.30 रुपये, औरंगाबाद-95.59 रुपये, बांका-94.85 रुपये बिक रहा है.

दिल्ली से लेकर कोलकाता तक के दाम

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये लीटर में बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये व डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर में बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.

calender
20 February 2024, 07:23 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो