तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, यूपी में कीमत हुई कम

Petrol Diesel Price Today : आज इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल महंगा हो गया है. वहीं देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं. महानगरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Petrol Diesel Price: देश की तेल कंपनियों ने सोमवार 19 फरवरी के पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. रोज सुबह 6 बजे नए रेट जारी किए जाते हैं. आज इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 83 डॉलर के आसपास पहुंच गई है. ग्लोबल मार्केट में ब्रेंड क्रूड ऑयल 82.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं WTI का रेट 78.81 डॉलर प्रति बैरल पहुंग गया है. देश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए है. लेकिन चार महानगरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

महानगरों का क्या है अपडेट

सोमवार को दिल्ली, मुंबई, जैसे महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये व डीजल का रेट 94.24 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.

यहां बदली पेट्रोल-डीजल की कीमतें

आज नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये है. लखनऊ में पेट्रोल 96.47 व डीजल 89.66 रुपये, गुरुग्राम में पेट्रोल 97.04 रुपये व डीजल 89.91 रुपये. गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल 6 पैसे बढ़कर 96.65 रुपये और डीजल 6 पैसे बढ़त के साथ 89.82 रुपये में बेचा जा रहा है. जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये, पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 96.58 रुपये व डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल 96.20 रुपये व डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है.

calender
19 February 2024, 07:47 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो