Koffee With karan 7: जब Ex बॉयफ्रेंड को लेकर Sara Ali Khan ने किया बड़ा खुलासा

Koffee With karan 7: 'कॉफी विद करण सीजन 7' के दूसरे एपिसोड में सारा और जान्हवी की धमाकेदार एंट्री हुई।

Janbhawana Times

Koffee With karan 7:  'कॉफी विद करण सीजन 7' के दूसरे एपिसोड में सारा और जान्हवी की धमाकेदार एंट्री हुई। दोनों ने ग्लैमरस अवतार इस शो के लिए कैरी किया। इस शो की शुरुआत दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के साथ की। 

 

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की कूल फ्रेंडशिप ने फैंस को काफी एंटरटेन किया। कॉफी विद करण 7 के दूसरे एपिसोड में रैपिड फायर राउंड सारा अली खान ने जीता सारा के एक्स पर शो में काफी बातें हुईं। हालांकि ये एक्स कौन है इसके बारे में सभी अंदाजा ही लगा रहे हैं। सारा से रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने पूछा- एक्स के साथ सेक्स? हां नहीं या असाधारण परिस्थितियों में (exceptional circumstances)। 

सारा ने कहा- सही जवाब है नहीं। सही जवाब है शायद। असाधारण परिस्थितियों में...आपको नहीं पता यार। सारा का ये जवाब सुनने के बाद जाह्नवी कपूर और करण जौहर की हंसी नहीं थम रही थी। सारा ने बताया कि वो रणवीर सिंह से शादी करना चाहती हैं। सारा के मुताबिक, उन्हें फर्क नहीं पड़ता अगर रणवीर सिंह शादीशुदा हैं। ये उनके लिए बड़ी डील नहीं है। 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag