score Card

'मैंने भी पिया था पेशाब...', परेश रावल के बाद मशहूर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

Anu Aggarwal Revelations: आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वो भी अपना यूरिन पी चुकी हैं और उन्होंने इसके फायदे भी बताए थे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अस्पताल में रहते हुए मूत्र पी लिया था. परेश रावल के घुटने में गंभीर चोट थी और इसे ठीक होने में काफी समय लगेगा, इसलिए उन्होंने जल्दी ठीक होने के लिए 15 दिनों तक लगातार पेशाब पिया. परेश रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह बयान दिया. परेश रावल के बाद एक और अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि उन्होंने पेशाब पिया है. अभिनेत्री के इस बयान की इस समय हर जगह चर्चा हो रही है.

जिस अभिनेत्री ने पेशाब पीने का खुलासा किया है, वह कोई और नहीं बल्कि 'आशिकी' फेम अभिनेत्री अनु अग्रवाल हैं. इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने कहा, 'यह बहुत कम लोग जानते हैं. चाहे इसे अज्ञानता कहें या जागरूकता की कमी, लेकिन मूत्र पीने को अमरोली कहा जाता है, यह हठ योग में एक आसन है. मैंने स्वयं इसका अध्ययन किया है. हम सभी ने इसका प्रयोग किया है और यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अध्ययन है. लेकिन ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरा मूत्र न पीएं.

मशहूर एक्ट्रेस ने भी कबूला

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मूत्र का कुछ हिस्सा ही पीने के लिए फायदेमंद होता है.' यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. यह चेहरे पर झुर्रियां पड़ने से रोकता है. यह न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि तंदुरुस्ती के लिए भी अद्भुत है. मैंने स्वयं इसके लाभ अनुभव किये हैं. साक्षात्कार में अनु अग्रवाल से यह भी पूछा गया कि क्या विज्ञान ऐसे तरीकों का समर्थन करता है. इस पर अभिनेत्री ने कहा, 'विज्ञान कितना पुराना है? लगभग 200 साल लेकिन योजना 10 हज़ार साल पुरानी है. ऐसी स्थिति में आप किसकी कार्यकुशलता पर अधिक भरोसा करेंगे? मैं सदैव योग का समर्थन करता हूं. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि.

परेश रावल ने क्या कहा?

परेश रावल फिल्म 'घायल' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. इसलिए उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तभी वीरू देवगन उनसे पूछताछ करने अस्पताल पहुंचे. तब वीरू देवगन ने परेश को सुबह पेशाब पीने की सलाह दी थी. इस पर परेश रावल ने कहा, 'मैंने देवगन सर द्वारा दी गई सलाह सुनी. मैंने मूत्र को बीयर समझ लिया और उसे पी लिया. क्योंकि मुझे इसका पालन करना था. इसलिए मैंने इसे सही तरीके से करने का निर्णय लिया. 15 दिनों तक मुझे सुबह का मूत्र पीना पड़ा. यहां तक ​​कि डॉक्टर भी उसके बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार देखकर हैरान थे...' परेश रावल के इस बयान की इस समय हर जगह चर्चा हो रही है.

calender
02 May 2025, 11:16 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag