score Card

LOC पर लगातार गोलीबारी, पाकिस्तान ने 8वीं रात भी तोड़ा सीजफायर

पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. उसने कुपवाड़ा, बारामूला और पुंछ समेत कई LoC क्षेत्रों में फायरिंग की. भारतीय सेना ने हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया है और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. अब पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम (सीजफायर) उल्लंघन की घटनाएं सामने आ रही हैं.

भारतीय सेना के अनुसार, 1 और 2 मई की रात पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर सेक्टर में फायरिंग की. यह आठवीं रात है जब पाकिस्तान ने इस तरह की हरकत की है. बीते 8 दिनों में पाकिस्तान करीब 22 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है, जिनका भारतीय सेना ने हर बार सख्त और मुंहतोड़ जवाब दिया है.

पाकिस्तान की घबराहट और सैन्य गतिविधियां

भारत की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ लिए जा रहे सख्त फैसलों और जवाबी कार्रवाइयों के चलते पाकिस्तान में बेचैनी साफ देखी जा रही है. पाकिस्तान की वायुसेना इस समय कई सैन्य अभ्यास कर रही है, जिससे सीमा पर तनाव और ज्यादा बढ़ गया है. इसके अलावा पाकिस्तान अपनी सीमावर्ती चौकियों पर सेना की तैनाती भी बढ़ा रहा है.

अमेरिका की टिप्पणी और सहयोग की उम्मीद

इस बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि भारत इस आतंकी हमले का जवाब सोच-समझकर देगा ताकि क्षेत्रीय युद्ध जैसी स्थिति पैदा न हो.

जेडी वेंस ने पाकिस्तान से भी अपील की है कि वह भारत के साथ मिलकर आतंकवादियों की पहचान और गिरफ्तारी में सहयोग करे. उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके क्षेत्र में छिपे आतंकियों पर कार्रवाई हो.

पीड़ितों के प्रति संवेदना

उपराष्ट्रपति वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (एक्स) पर एक पोस्ट में लिखा, "मेरी पत्नी उषा और मैं पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. भारत एक अद्भुत देश है, और हम यहां के लोगों से बेहद प्रभावित हैं."

calender
02 May 2025, 10:43 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag