score Card

जेडी वेंस ने पाकिस्तान से की अपील, आतंकियों पर भारत से सहयोग करें

पिछले सप्ताह पहलगाम हमले पर भारत की प्रतिक्रिया को व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष के जोखिम से बचाने की बात पर बल देते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि भारत को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब सोच-समझकर देना चाहिए, ताकि क्षेत्र में कोई बड़ा युद्ध या तनाव न बढ़े. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि पाकिस्तान, आतंकियों की पहचान और कार्रवाई में भारत का साथ देगा.

वेंस ने यह बात फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कही. उन्होंने उस हमले की भी निंदा की, जिसमें 25 पर्यटक और 1 स्थानीय व्यक्ति मारे गए थे. यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक माना जा रहा है.

"बदला ज़रूर लिया जाएगा" – अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत इस हमले का सटीक और कड़ा जवाब देगा. उन्होंने कहा, “जो सोचते हैं कि आतंकवादी हमला उनकी जीत है, उन्हें याद रखना चाहिए – यह नरेंद्र मोदी का भारत है, और हम एक-एक से बदला लेंगे.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आतंकियों और उनके समर्थकों को दुनिया के आखिरी कोने तक खदेड़ा जाएगा.

भारत ने पाकिस्तान से कूटनीतिक संबंध घटाए

  • हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए:
  • सिंधु जल संधि पर रोक
  • पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को देश से बाहर भेजा
  • पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया
  • अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद किया
  • जवाब में, पाकिस्तान ने भी शिमला समझौते को निलंबित कर दिया.

अमेरिका की दोनों देशों से अपील

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की. उन्होंने पाकिस्तान से कहा कि वह हमले की जांच में भारत का साथ दे और तनाव कम करने की कोशिश करे.

सीमा पर आवाजाही पर असर

भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को वाघा बॉर्डर से लौटने की कुछ छूट दी है, लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक भारतीय नागरिकों को एंट्री नहीं दी है.

calender
02 May 2025, 09:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag