score Card

सोना, शेयर और जुहू बंगले का वारिस कौन बनेगा, धर्मेंद्र की दौलत को लेकर देओल परिवार पर सबकी नजरें

धर्मेंद्र की मृत्यु के बाद उनकी करोड़ों की संपत्ति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। साल 2024 के इलेक्शन एफिडेविट से पता चलता है कि उनके पास शेयर, कैश, सोना और लग्जरी प्रॉपर्टी शामिल है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बालीवुड न्यूज. साल 2024 में हेमा मालिनी के इलेक्शन एफिडेविट में खुलासा हुआ कि धर्मेंद्र के पास 43 लाख रुपए से अधिक का नकद था, साथ ही बैंक और वित्तीय संस्थानों में लगभग तीन करोड़ तिरपन लाख रुपए जमा थे, जो उनकी आर्थिक क्षमता को दिखाता है, इसके अलावा यह भी सामने आया कि उन्होंने अनेक कंपनियों के शेयर और बॉन्ड में निवेश किया था, जिसकी कीमत करीब चार करोड़ पचपन लाख रुपए दर्ज की गई थी, विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा समय में इसकी कीमत और बढ़ सकती है।

क्या सोना रखने का भी शौक था धर्मेंद्र को?

एफिडेविट के अनुसार धर्मेंद्र के पास एक करोड़ रुपए से अधिक की ज्वेलरी थी, जो यह दिखाता है कि उन्हें सोने और आभूषणों का भी शौक था, उनकी ज्वेलरी वैल्यू समय के साथ बढ़ सकती है, क्योंकि बाजार में सोने के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं, यह भी उल्लेखनीय है कि एफिडेविट एक साल पहले दाखिल हुआ था, यानी आज की तारीख में कुल अनुमान इससे कहीं ज्यादा हो सकता है।

चल संपत्ति में कितने करोड़ शामिल थे?

दस्तावेजों में बताया गया कि उनके पास सत्रह करोड़ पंद्रह लाख रुपए से अधिक की चल संपत्ति थी, जो हेमा मालिनी की हैसियत से भी आगे थी, उस समय हेमा की चल संपत्ति बारह करोड़ रुपए के आसपास दर्ज हुई थी, यह दिखाता है कि धर्मेंद्र ने आर्थिक रूप से खुद को बहुत मजबूत स्थिति में रखा हुआ था, उनकी वित्तीय योजना प्रभावशाली मानी जाती है।

मुंबई में कितना महंगा बंगला था उनके नाम?

एफिडेविट में दर्ज जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र के नाम पर मुंबई के जुहू इलाके में करीब एक सौ छब्बीस करोड़ रुपए का आलीशान बंगला था, जिसकी मौजूदा वैल्यू विशेषज्ञों के अनुसार इससे कहीं अधिक हो सकती है, इसके अलावा उनके पास नौ करोड़ से अधिक मूल्य की नॉन एग्रीकल्चर जमीन भी थी, जो यह बताती है कि रियल एस्टेट में उनका निवेश बड़ा था।

पत्नी हेमा मालिनी से ज्यादा अमीर कैसे थे वे?

दिलचस्प बात यह रही कि धर्मेंद्र की कुल संपत्ति अपनी पत्नी और सांसद हेमा मालिनी से ज्यादा दिखाई दी, आंकड़ों के अनुसार धर्मेंद्र के पास 153 करोड़ रुपए से अधिक की कुल संपत्ति दर्ज हुई, वहीं हेमा मालिनी के नाम 125 करोड़ रुपए से ज्यादा दर्ज थे, इस तुलना ने सभी को चौंका दिया और चर्चा बढ़ गई।

अब कौन बनेगा इस संपत्ति का मालिक?

उनके निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ है कि इतनी भारी संपत्ति का उत्तराधिकारी कौन होगा, अभी तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, पुलिस ने भी स्पष्ट किया है कि सेहत की जानकारी सिर्फ देओल परिवार ही देगा, ऐसे में लोग सनी देओल, बॉबी देओल या अन्य सदस्यों के रुख पर नजर रखे हुए हैं।

क्यों बढ़ रही है इस मुद्दे पर चर्चा?

बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारों में यह विषय चर्चा का केंद्र बन गया है, क्योंकि धर्मेंद्र न सिर्फ फिल्म उद्योग की बड़ी शख्सियत थे बल्कि आर्थिक रूप से भी काफी प्रभावशाली थे, अब यह देखना अहम होगा कि परिवार संपत्ति को किस नियम से विभाजित करेगा, कानूनी प्रक्रिया के तहत फैसला होगा, और संभव है कि आने वाले दिनों में स्थिति साफ हो।

calender
24 November 2025, 02:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag