CRPF के 84वें स्थापना दिवस में बोले अमित शाह- लोकतंत्र तभी जीवित रह सकता है जब इसकी सुरक्षा समर्पित तरीके से की जाए

जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीआरपीएफ ने देश में पहले चुनावों के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और देश के कई इलाकों में उन्हें ढेर किया है।

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रभावित जगदलपुर में सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 84वें सीआरपीएफ दिवस के मौके पर जगदलपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। पहली बार नक्सली इलाके में सीआरपीएफ दिवस मनाया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान दिया है। राष्ट्र महिला सीआरपीएफ कर्मियों को सलाम करता है। सीआरपीएफ का योगदान महत्वपूर्व हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'लोकतंत्र तभी जीवित रह सकता है जब इसकी सुरक्षा समर्पित तरीके से की जाए। देश के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम देने में बाकी सारे CAPF को साथ में रखते हुए CRPF का योगदान महत्वपूर्ण है। पिछले कई चुनावों से CRPF के जवानों ने हमारे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सुरक्षित रूप से निर्वहन करने की जिम्मेदारी निभाई है।

 

जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीआरपीएफ ने देश में पहले चुनावों के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और देश के कई इलाकों में उन्हें ढेर किया है। 

calender
25 March 2023, 10:54 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो