असम: गुवाहाटी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14 करोड़ के ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार

असम के गुवाहटी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि पुलिस ने 14 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए है। ऐसे में इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

असम के गुवाहटी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि पुलिस ने 14 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए है। ऐसे में इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के जरिए मादक पदार्थों की स्मगलिंग की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात एक एंबुलेंस से 50,000 याबा टैबलेट और 14 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 200 ग्राम हेरोइन सहित बड़ी मात्रा में वर्जित दवाईयां बरामद की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है।

बता दें कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मिराजौल इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं जब्त की गई नशीली दवाईयों की कीमत करीब 14.10 करोड़ रुपये है। इस मामले में आगे की जांच पड़ताल भी जारी है।

calender
14 December 2022, 09:56 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो