दिसंबर के अंत तक कई राज्यों में जल्द होगा बीआरएस का विस्तार

हाल ही में दिल्ली में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी का राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन तेलंगाना के सीएम केसीआर ने किया था जिसके बाद से हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा समेत कई राज्यों में बीआरएस का जल्द विस्तार होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिसंबर के अंत में पार्टी की गतिविधियां पूरे देश में तेजी से फैलेगी।

Vishal Rana
Vishal Rana

हाल ही में दिल्ली में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी का राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन तेलंगाना के सीएम केसीआर ने किया था जिसके बाद से हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा समेत कई राज्यों में बीआरएस का जल्द विस्तार होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिसंबर के अंत में पार्टी की गतिविधियां पूरे देश में तेजी से फैलेगी।

इसको लेकर सीएम केसीआर ने स्पष्ट कर दिया है कि, "देश के शासक दशकों से कृषि और सिंचाई क्षेत्र की उपेक्षा करते रहे हैं। तेलंगाना सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाएं दूसरे राज्यों के किसानों को आकर्षित कर रही हैं। बीआरएस प्रमुख केसीआर पूरे देश में कृषि क्षेत्र में परिवर्तन लाने व किसान हित में काम करेंगे। उन्होने अबकी बार किसान सरकार का नारा दिया है जो देश भर के करोड़ों किसानों को आकर्षित कर रहा है।"

आंध्र प्रदेश से मिल रहे अच्छे संकेत.......

आंध्र प्रदेश के कई जिलों में बीआरकेएस शुरू करने के लिए मंच तैयार है। उत्तर आंध्र सहित कई जिलों के 70 से 80 प्रमुख लोग पहले से ही सीएम केसीआर के परामर्श के बाद फील्ड स्तर पर गतिविधियां शुरू करने के लिए तैयार हो रहे हैं। बीआरएस प्रमुख की घोषणा के बाद आंध्र में 'बीआरकेएस (बीआरएस किसान सेल)' की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।

दिल्ली में राष्ट्रीय मीडिया के साथ केसीआर करेंगे बैठक..........

दिसंबर के अंत में बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव दिल्ली में बीआरएस की नीतियों और पार्टी की भविष्य की कार्रवाई की घोषणा करने के लिए एक राष्ट्रीय प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे। बीआरएस प्रमुख केसीआर दिल्ली में राष्ट्रीय मीडिया से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर बीआरएस प्रमुख कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों और समाचार संगठनों के पत्रकारों के साथ बैठक करेंगे।

बीआरएस विचारधारा का देशभर में करेंगे प्रचार...........

बीआरएस प्रमुख केसीआर पहले से ही कन्नड़, उड़िया, मराठी जैसी विभिन्न भारतीय भाषाओं के लेखकों, साहित्यकारों और गीत लेखकों के साथ बैठकें और चर्चा कर रहे हैं। केसीआर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर देश भर में बीआरएस पार्टी की विचारधारा को फैलाने की तैयारी कर रहे है। जिससे लोगों को बीआरएस पार्टी की उस विचारधारा से अवगत कराया जा सके जिससे वे लोगों के लिए काम करती है।

ये खबर भी पढ़ें.............

चीन में तबाही मचाने वाले BF-7 वेरिएंट का गुजरात में मिला पहला केस

Tags

calender
21 December 2022, 07:22 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो