Corona Virus Update: देश में कोरोना मामलों में गिरावट जारी, जाने कितने हैं एक्टिव केस

देश में लगातार कोरोना के मामलो में गिरावट दर्ज की जा रही हैं । पिछले 24 घंटे में 1,778 नए मामले सामने आए जिसमें कि 62 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई ।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

 देश में लगातार कोरोना के मामलो में गिरावट दर्ज की जा रही हैं । पिछले 24 घंटे में 1,778 नए मामले सामने आए जिसमें कि 62  मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।

स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार अब तक देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,16,605 हो गई हैं । वहीं कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 23,087 हो गई ,जो कुल कोरोना के मामलों का 0.05 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 826 की कमी दर्ज की गई। साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।

देश में अभी तक कुल 78.42 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 6,77,218 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। जारी आंकड़ो के अनुसार संक्रमण की दैनिक दर 0.26 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.36 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 टीकों की 181.89 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को दी गई हैं ।

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही कमी से लोगों को  काफी हद तक राहत का एहसास होगा। साथ ही सरकार ने भी कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए कई पाबंदियां हटा दी हैं।

calender
23 March 2022, 01:19 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो