सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, बुझाने में लगाए गए सेना के हेलिकॉप्टर्स

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve)में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर्स लगाए गए हैं। बीते दो दिनों से जंगल में आग का प्रकोप जारी हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve)में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर्स लगाए गए हैं। बीते दो दिनों से जंगल में आग का प्रकोप जारी हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार रात को ट्वीट करते हुए बताया कि आग पर नियंत्रण करने का प्रयास जारी है। साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बुधवार तक आग पर काबू पा लिया जाएगा। इस बीच राहत की बात ये हैं कि इस आग से अभी तक कोई भी जनहानि या फिर वन्यजीव हानि की खबर नही हैं क्योंकि प्रशासन की ओर से जीव जंतुओं को बचाने के भरसक प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। जंगल में लगी ये आग करीब 10 किलोमीटर तक फैल चुकी हैं और इसपर काबू पाना इतना भी आसान नही हैं और यही कारण हैं कि प्रशासन ने हालात बेकाबू होते देख वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स की मदद ली हैं।

बता दें कि सेना के हेलीकॉप्टर सिलिसेड झील से पानी लाकर आग प्रभावित इलाको में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। ये हेलीकॉप्टर एक बार में साढ़े तीन लीटर पानी एयरलिफ्ट कर रहें हैं। सरिस्का टाइगर रिजर्व में यह आग रविवार को लगी थी। पहले तो इस आग की लपटे ज्यादा नही थी। लेकिन फिर सोमवार को आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसके बाद आग पूरे जंगल में फैलती चली गई।

calender
30 March 2022, 02:15 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो