6000 हादसे और 9000 से ज्यादा मौतें... Boeing के विमान फिर सवालों के घेरे में, इस बार क्या हुई खराबी?
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की Boeing 787 Dreamliner लंदन जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 242 लोग सवार थे. इस हादसे ने Boeing विमानों की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठाए हैं, जबकि जांच के लिए ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी है.

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट Boeing 787 Dreamliner गुरुवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री शामिल थे. घटना के कुछ देर बाद एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर इस दुर्घटना की पुष्टि की.
ये विमान हादसा Boeing Dreamliner के इतिहास में एक गंभीर घटना है क्योंकि इस मॉडल का अब तक कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया था. इस हादसे ने एक बार फिर Boeing विमान सुरक्षा और इसके इतिहास पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
एयर इंडिया ने हादसे की जानकारी दी
एयर इंडिया ने X प्लेटफॉर्म पर कहा- अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान AI171 आज 12 जून 2025 को एक दुर्घटना का शिकार हुई है. हम सभी विवरण जुटा रहे हैं और एयर इंडिया की वेबसाइट http://airindia.com और हमारे एक्स हैंडल (https://x.com/airindia) पर जल्द अपडेट साझा करेंगे.
Boeing विमान क्रैश की पुरानी घटनाएं
Boeing के विमान क्रैश होने की ये पहली घटना नहीं है. 2024 में दक्षिण कोरिया में Boeing 737-800 क्रैश हुआ था, जिसमें करीब 180 लोग मारे गए थे. इसके अलावा 2018 और 2019 में Boeing 737 Max के दो प्रमुख हादसे हुए थे- लायन एयर फ्लाइट 610 और इथियोपियन एयरलाइंस फ्लाइट 302, जिनमें कुल 346 लोगों की जान गई. इन दुर्घटनाओं के बाद Boeing के 737 Max मॉडल को उड़ानों से हटा दिया गया था.
Boeing 737 Max में तकनीकी खराबी
2018-19 के हादसों के बाद जांच में MCAS (मैन्युवरिंग कैरेक्टरिस्टिक्स ऑग्मेंटेशन सिस्टम) में खामी पाई गई थी. ये सिस्टम पायलट की मैनुअल कंट्रोल पर निर्भरता कम करता था, लेकिन पायलटों को इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दी गई थी, जिससे हादसे हुए. इस खामी के कारण, विमान को लंबा बैन झेलना पड़ा और कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ.
Boeing 787 Dreamliner क्रैश
हालांकि, अहमदाबाद में क्रैश हुआ विमान Boeing का 787 Dreamliner था. इस मॉडल के ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही हादसे के असली कारणों का पता चल पाएगा. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, Boeing के विमान दुनिया भर में करीब 6,000 दुर्घटनाओं और घटनाओं में शामिल रहे हैं, जिनमें से 415 गंभीर और 9,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. खासकर Boeing 737-800 मॉडल के हजारों विमान एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में उड़ान भर रहे हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये विमान दुनिया के प्रमुख महाद्वीपों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एयरक्राफ्ट में से एक है.


