Bihar Board 12th Result Released: बिहार बोर्ड ने जारी किया 12 वीं का रिजल्ट, देखें टॉपर्स की लिस्ट

Bihar Board 12th Result Released:बिहार बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. बीएसईबी अध्यक्ष ने प्रेस के जरिए इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस बार 87.21 प्रतिशत छात्र छात्राएं पास हुए हैं. 

calender

Bihar Board 12th Result Released: बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा समिति ने 12 वीं कक्षा की रिजल्ट जारी कर दी है. आज दोपहर करीब 1.30 बजे आधिकारिक रूप से नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बीएसईबी अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किए हैं. रिजल्ट के साथ सभी टॉपर्स की भी घोषणा कर दी है. इस बार 13 लाख बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से 11,26440 बच्चे पास हुए हैं. 

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ट्रैफिक के कारण क्रैश हो गई है. ऐसे में छात्र-छात्राएं बिना इंटरनेट के sms के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार लड़कियों में कुल उतीर्ण प्रतिशत 88.11 रहा है.

कुल इतने बच्चे हुए पास

कला, वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित किए गए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम से कुल 6,68,526 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिसमें से 5,53,150 छात्र पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम के लिए कुल 49,155 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए और 46,180 उम्मीदवार पास हुए. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.95% था. साइंस का पास प्रतिशत 83.93% रहा. साइंस स्ट्रीम से कुल 5,86,532 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 4,92,300 उम्मीदवार पास हुए. 

ये हैं बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार ने किया है. साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है. वहीं टॉप 5 पर 24 विद्यार्थी ने अपना नाम दर्ज कराया है. साइंस के टॉप 5 में 11 विद्यार्थी, आर्ट में 5 और कॉमर्स में टॉप 5 में 8 विद्यार्थी हैं. इस प्रकार तीनों सब्जेक्ट को मिलाकर कुल 24 विद्यार्थी टॉप 5 पर अपनी जगह बनाए हैं.

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने मृत्युंजय कुमार ने 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में बीएसईबी 12 वीं टॉपर बने हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सिमरन गुप्ता, वरुण कुमार ने जगह बनाई दोनों के सेम नंबर यानी 95.40 प्रतिशत आए हैं. प्रिंस कुमार टॉप 3 नंबर पर कब्जा जमाया है उन्हें 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

First Updated : Saturday, 23 March 2024