score Card

Kolkata फिर शर्मसार, IIM की छात्रा के साथ बॉयज होस्टल में रेप, आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल  के कोलकाता में भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता (IIM-C)में पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को उसके साथ संस्थान के एक सहपाठी ने बलात्कार किया. जिसके बाद पुलिस ने रेप के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पश्चिम बंगाल  के कोलकाता से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. जिसने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ ही साथ दोस्ती को भी शर्मसार कर दिया है. कलकत्ता भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता (IIM-C)में पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को उसके साथ संस्थान के एक सहपाठी ने रेप किया. आइए जानते है इस खबर को विस्तार से... 

सहपाठी ने हॉस्टल परिसर में किया रेप 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता (IIM-C)में पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को उसके साथ संस्थान के एक सहपाठी ने रेप किया. छात्रा ने देर शाम हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया. घटना उस समय हुई जब पीड़िता अपने परिचित छात्र के बुलावे पर संस्थान के हॉस्टल परिसर में पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और पूरी घटना की जांच जारी है.

पिज्जा में मिलाया नशीला पदार्थ

दरअसल, पीड़िता और आरोपी, दोनों IIM-C के द्वितीय वर्ष के छात्र थे और पहले से एक-दूसरे को जानते थे. उनकी मुलाकात ऑनलाइन माध्यम से हुई थी, जो बाद में अध्ययन और करियर से संबंधित बातचीत में बदल गई. शुक्रवार को आरोपी ने युवती को कैंपस में बुलाया, यह कहकर कि वह उसे एक काउंसलिंग सेशन में मदद करेगा. पीड़िता के अनुसार, जब वह संस्थान में पहुंची तो उसे विजिटर रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करने से मना कर दिया गया. इसके बावजूद, वह आरोपी पर भरोसा कर परिसर के अंदर चली गई. आरोपी ने युवती को काम के बहाने लड़कों के हॉस्टल में ले जाकर उसे पिज्जा और एक पेय पदार्थ दिया.

विरोध के बावजूद आरोपी बनाया संबंध 

वहीं इस पूरे मामले में युवती का आरोप है कि पेय पीने के कुछ देर बाद उसे चक्कर आने लगे और वह अस्थिर महसूस करने लगी. जब उसने वॉशरूम जाने की बात कही, तो आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. जब उसने इसका विरोध किया और आरोपी को थप्पड़ मारा, तो वह हिंसक हो गया. इसके बाद उसने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. इसके साथ ही पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय तक अर्ध-बेहोशी की हालत में रही और फिर बेहोश हो गई. शाम को जब उसे होश आया तो वह खुद को हॉस्टल रूम में अकेला पाई. उसने किसी मित्र से संपर्क किया और किसी तरह संस्थान से बाहर निकलकर पुलिस स्टेशन पहुंची और पहले ठाकुरपुकुर थाने फिर हरीदेवपुर थाने में आरोपी के खिलाप शिकायत दर्ज कराया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 64 (बलात्कार) और 123 (जानबूझकर विष या अन्य हानिकारक पदार्थ के माध्यम से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि यह घटना उस समय सामने आई है जब महज दो सप्ताह पहले एक लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ उसके कॉलेज के सीनियर छात्रों और एक पूर्व छात्र द्वारा गैंगरेप की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया था.  

calender
12 July 2025, 04:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag