score Card

एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर पाकिस्तान का पहला रिएक्शन, बिलावल भुट्टो ने क्या कहा?

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 242 लोग सवार थे. इस हादसे पर भारत, ब्रिटेन और पाकिस्तान के नेताओं ने गहरा शोक जताया है.

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर टेक-ऑफ के कुछ ही समय बाद भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे. ये हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल से उठते काले धुएं के गुबार और आग की लपटों ने पूरे इलाके को दहला दिया.

इस दुर्घटना ने ना केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों को स्तब्ध कर दिया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में भयावह मंजर साफ देखा जा सकता है. इस विमान दुर्घटना पर भारत और ब्रिटेन के बड़े नेताओं समेत पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री का बयान

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि मैं भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने एयर इंडिया की इस त्रासदी को ‘दुखद घटना’ बताते हुए पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति जताई.

टेक-ऑफ के तुरंत बाद हादसा

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अनुसार, फ्लाइट AI-171 ने दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी. टेक-ऑफ के कुछ ही क्षणों बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा से बाहर मेघानीनगर के आईजीपी परिसर में एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया. टक्कर के तुरंत बाद विमान में विस्फोट हुआ और पूरे क्षेत्र में काले धुएं का गुबार छा गया.

कौन-कौन थे सवार?

विमान में कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल थे, जिनके पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव था, जबकि फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के पास 1,100 घंटे का अनुभव था. ये दोनों ही काफी प्रशिक्षित एविएटर्स माने जाते हैं.

पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर एक्स पर लिखा- अहमदाबाद में हुई त्रासदी से हम स्तब्ध और दुखी हैं. ये हृदय विदारक है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री का बयान

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी इस हादसे पर गहरी चिंता और शोक जताया है. उन्होंने कहा कि कई ब्रिटिश नागरिकों को लेकर लंदन आ रहे विमान के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य भयावह है. मुझे पल-पल की जानकारी दी जा रही है तथा मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं.

हादसे की जांच शुरू

DGCA और एयर इंडिया की जांच टीमें हादसे की तह तक पहुंचने में जुटी हैं. फ्लाइट का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और इसकी मदद से तकनीकी खामियों या मानवीय भूल के पहलुओं की जांच की जा रही है.

स्थानीय प्रशासन, दमकल विभाग और NDRF की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. मलबे में फंसे शवों को निकालने और आग पर काबू पाने का काम तेजी से जारी है. सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है.

calender
12 June 2025, 07:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag