score Card

एयर इंडिया फ्लाइट में पूर्व सीएम विजय रूपाणी की आखिरी तस्वीर... हादसे से पहले यात्री ने किया कैप्चर

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई, जिसमें 242 यात्री सवार थे और पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे. वहीं, अब उनकी विमान में मौजूदगी की तस्वीर सामने आई है.

Air India plane crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को एक बड़े विमान हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया है. एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें 169 भारतीय थे. विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी भी सवार थे. वहीं, हादसे के बाद उनकी विमान में मौजूदगी की तस्वीर सामने आई है.

हादसे के तुरंत बाद एयर इंडिया ने यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अहमदाबाद पुलिस ने भी संपर्क सूत्र उपलब्ध कराए हैं. सभी संबंधित एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

विजय रूपाणी की तस्वीर वायरल

विमान में सवार पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की विमान में मौजूदगी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये तस्वीर हादसे से कुछ समय पहले एक यात्री ने क्लिक की थी. 

विमान में सवार थे 242 यात्री, 169 भारतीय

लंदन के लिए उड़ान भर रही इस एयर इंडिया फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय यात्री शामिल थे. बाकी यात्री विभिन्न देशों से थे. फ्लाइट के क्रैश होते ही घटनास्थल से राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और घायल यात्रियों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. अधिकारियों ने भी लोगों से हादसे वाली जगह से दूर रहने की अपील की है.

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हादसे के तुरंत बाद एयर इंडिया ने यात्रियों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करके वे अपने प्रियजनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एयर इंडिया की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर है:
1800 5691 444

इसके अलावा, अहमदाबाद पुलिस ने भी संपर्क नंबर उपलब्ध कराए हैं:
079-25620359

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी कुछ महत्वपूर्ण संपर्क सूत्र जारी किए हैं:
011-24610843, 9650391859

बता दें कि अहमदाबाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और मेडिकल टीम राहत कार्य में जुटी हुई हैं. सभी घायल यात्रियों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने भी एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

calender
12 June 2025, 04:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag