score Card

PM मोदी का आज बिहार और बंगाल दौरा... 13 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. गया में 13,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. बक्सर थर्मल प्लांट, गंगा पुल और होमी भाभा अस्पताल की भी शुरुआत करेंगे. कोलकाता में उन्होंने मेट्रो रूट का उद्घाटन और दमदम में जनसभा को संबोधित किरेंगे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Narendra Modi Bihar Visit : पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. दिन की शुरुआत उन्होंने बिहार के गया से करेंगे, जहां वे लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने गया से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन और वैशाली से कोडरमा के बीच बुद्ध सर्किट ट्रेन की शुरुआत भी करेंगे. इसके साथ ही गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया पुल का भी उद्घाटन करेंगे, जो आवागमन को और आसान बनाएगा.
ऊर्जा, स्वास्थ्य और यातायात से जुड़ी योजनाएं

बता दें कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के बख्तियारपुर से मोकामा तक के उन्नयन कार्य का शुभारंभ करेंगे, जिसकी लागत लगभग 1,900 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, उन्होंने बक्सर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जिससे 660 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन संभव होगा. बिहार के मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल की शुरुआत भी करेंगे, जो राज्य में उन्नत कैंसर उपचार की सुविधा प्रदान करेगा. पीएम मोदी ने नमामि गंगे योजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत करेंगे, जिससे गंगा सफाई को गति मिलेगी.

बंगाल में मेट्रो और बुनियादी ढांचे का विकास
शाम को पीएम मोदी कोलकाता पहुंचेंगे, जहां जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नौपारा और जय हिंद विमानबंदर मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और उस रूट पर खुद सवारी भी करेंगे. इसके बाद उन्होंने दमदम स्थित सेंट्रल जेल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बंगाल के लिए 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.

मैदान में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक सभा के लिए मगध विश्वविद्यालय मैदान में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जैसे ही प्रधानमंत्री के आगमन की उलटी गिनती शुरू हुई, मंच पर एनडीए के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगने लगा. उपेंद्र कुशवाहा, मंगल पांडे, संतोष कुमार सुमन सहित कई प्रमुख नेता सभा में उपस्थित हैं. कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश और उत्साह चरम पर है, और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. बिना पास वालों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, वहीं काले कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

calender
22 August 2025, 10:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag