score Card

बिहार छोड़कर भागने वाला था जयचंद... 5 परिवारों ने मेरी राजनीति खत्म करने की साजिश की, बोले तेज प्रताप

राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने पांच परिवारों पर अपने राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को तबाह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया कि वह जल्द ही इन परिवारों के नाम और साजिशों का पर्दाफाश करेंगे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Tej Pratap Yadav News : राजद (RJD) से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके खिलाफ गहरी साजिश रची गई है. तेज प्रताप का दावा है कि उनके राजनीतिक जीवन को समाप्त करने के लिए पांच परिवारों ने मिलकर षड्यंत्र रचा.

मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया 

तेज प्रताप ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मैंने अपने 10 साल से ज़्यादा के राजनीतिक जीवन में किसी का बुरा नहीं किया. लेकिन इन पांच परिवारों ने मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश की." उन्होंने आगे लिखा कि वह जल्द ही इन पांचों परिवारों के नाम, चेहरे और उनके द्वारा रची गई साजिशों का खुलासा करेंगे.

शहर छोड़ नहीं भाग पाया जयचंद
मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि एक "जयचंद" उनके डर से पटना छोड़ने ही वाला था, लेकिन नहीं भाग पाया. उन्होंने आरोप लगाया कि वही पांच परिवार पटना से निकलना चाहते थे, और वह जल्द ही उनकी तस्वीरों और नामों के साथ जनता के सामने पूरी सच्चाई उजागर करेंगे.

'मेरे करियर पर लगाया गया दाग'
तेज प्रताप ने कहा कि इन लोगों ने न सिर्फ उनके राजनीतिक करियर पर दाग लगाया बल्कि उनके पारिवारिक जीवन को भी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिनकी वजह से उनके हंसने-हँसाने के स्वभाव को भी गलत तरीके से पेश किया गया. "मेरे अंदाज और खुशी को इन लोगों ने बर्दाश्त नहीं किया," तेज प्रताप ने भावुक होते हुए कहा.

कोर्ट जाने और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
तेज प्रताप ने आगे कहा कि वह इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट भी जाएंगे और कानूनी कार्रवाई भी करेंगे. उन्होंने आशंका जताई कि उनके खिलाफ आरएसएस और भाजपा से पैसे लेकर साज़िश की गई है, क्योंकि चुनाव नज़दीक है और युवाओं में उनका क्रेज बढ़ता जा रहा है.

'ये लोग ना परिवार से हैं, ना आरजेडी से'
तेज प्रताप ने यह भी साफ किया कि ये लोग ना तो उनके परिवार से हैं और ना ही अब राजद से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि इनकी करतूतों के कारण ही इन्हें पार्टी से बाहर निकाला गया. साथ ही उन्होंने इन पर सोशल मीडिया के ज़रिए नफरत फैलाने और झूठी बातें फैलाने का भी आरोप लगाया.

खुलासा करेंगे "कल"
तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट और बयानों में दोहराया कि वह जल्द ही इन पांच परिवारों की पहचान उजागर करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता को सच्चाई जाननी चाहिए कि कैसे कुछ लोग उनके राजनीतिक जीवन को खत्म करने में लगे हैं.

calender
22 August 2025, 09:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag