score Card

भारत दौरे के बाद पाकिस्तान पहुंचे चीन के विदेश मंत्री, CPEC 2.0 का ऐलान... बढ़ी भारत की टेंशन!

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत की अपनी यात्रा के बाद अब पाकिस्तान का रुख किया. वहां उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के साथ एक अहम मुलाकात की, जिसमें दोनों नेताओं ने आपसी सहमति और क्षेत्रीय मसलों पर गहन चर्चा की.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Wang Yi Pakistan Visit: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत यात्रा पूरी करने के बाद पाकिस्तान का रुख किया, जहां उन्होंने गुरुवार, 21 अगस्त को इस्लामाबाद में पाक विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात की. इस उच्च स्तरीय मीटिंग के दौरान औद्योगिक, कृषि और खनन जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने पर सहमति बनी. दोनों देशों के बीच बढ़ती सामरिक निकटता भारत के लिए चिंता का कारण बन सकती है. इस मुलाकात से पाकिस्तान-चीन संबंधों को एक नई गति मिलती दिख रही है. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई छठी रणनीतिक वार्ता में आर्थिक गलियारा, बहुपक्षीय सहयोग, व्यापार और जनता-जनता के बीच रिश्तों सहित कई अहम विषयों पर गंभीर चर्चा हुई.

पाक-चीन रिश्तों को मिली नई मजबूती

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वांग यी और इशाक डार की बातचीत में पाकिस्तान-चीन संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की गई और वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का गहन आदान-प्रदान किया गया. दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि यह साझेदारी क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए बेहद आवश्यक है.

सीपीईसी 2.0 को लेकर बनी सहमति

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के अगले चरण पर चर्चा करते हुए वांग ने कहा कि दोनों देशों की प्राथमिकता अब इस परियोजना के "उच्च गुणवत्ता वाले विकास" को सुनिश्चित करना है. ग्वादर बंदरगाह के विकास और संचालन में भी दोनों देश मिलकर काम करेंगे.

आर्थिक सहयोग और आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई

संयुक्त प्रेस वार्ता में वांग यी ने कहा चीन पाकिस्तान की आर्थिक मजबूती को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों की सराहना करते हुए सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने की बात कही.

आपदा राहत और मानवीय सहायता का ऐलान

वांग यी ने पाकिस्तान में हाल ही में आई बाढ़ पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि चीन पीड़ितों के लिए तत्काल आपातकालीन मानवीय सहायता प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि चीन, पाकिस्तान के साथ हर चुनौती में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा.

चीन की अफगान शांति प्रक्रिया में भूमिका

डार ने बताया कि चीन ने अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के तनाव को कम करने में सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि हाल ही में अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता भी इसी दिशा में एक अहम कदम था.

विदेश मंत्री डार के साथ मीटिंग के अलावा वांग यी ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.

calender
22 August 2025, 09:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag