झाड़ू का बटन दबाओ, हर महीने 25,000 रुपये बचाओ – राघव चड्ढा की बड़ी अपील!

रोहतास नगर में आयोजित आम आदमी पार्टी की जनसभा में सांसद राघव चड्ढा ने जोरदार अपील की कि लोग AAP को वोट दें और हर महीने कम से कम 25,000 रुपये बचाएं. राघव ने कहा कि AAP की योजनाओं से जनता को मुफ्त बिजली, बस यात्रा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं, जो अन्य सरकारों में कभी नहीं मिल सकती. उन्होंने इस चुनाव को बदलाव का मौका बताया और सरिता सिंह को वोट देने की अपील की. जानिए, राघव चड्ढा ने और क्या कहा और क्यों इस बार दिल्ली में 'झाड़ू' फिर से चलेगी!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Raghav Chadha Big Appeal: रोहतास नगर, 29 जनवरी, 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने आज रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी सरिता सिंह के समर्थन में जोरदार अपील की. इस सभा में उन्होंने जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र के विकास के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की.

श्रद्धांजलि और संवेदनाएँ

सभा की शुरुआत में, राघव चड्ढा ने प्रयागराज महाकुंभ हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखने की अपील की. उन्होंने कहा, "यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करें और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करें." इस दौरान सभी ने मृत आत्माओं के प्रति शोक व्यक्त किया.

विकास की रफ्तार 500 गुना तेज

राघव चड्ढा ने जनसभा में कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में विकास की रफ्तार 500 गुना तेज होती है, जो अन्य सरकारों में देखने को नहीं मिलती. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह चुनाव रोहतास नगर की जनता के लिए सिर्फ एक राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि यह बदलाव लाने का एक मौका है. "जब आम आदमी पार्टी की सरकार होती है, तो काम की गति पूरी तरह से बदल जाती है. दिल्ली में देखिए, जहां हम मुफ्त बिजली, मुफ्त बस यात्रा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं. ये फ्रीबी नहीं, बल्कि जनता का हक हैं."

मुफ्त सेवाएं नहीं, जनता का हक

राघव चड्ढा ने भाजपा और अन्य विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे आम आदमी पार्टी की योजनाओं को 'फ्रीबी' बताते हैं, लेकिन दरअसल ये सेवाएं जनता का हक हैं. "अगर अरविंद केजरीवाल की सरकार नहीं होती, तो क्या दिल्ली को मुफ्त बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिल पातीं?" उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि इन योजनाओं से आम जनता को हर महीने 25,000 रुपये तक बचत हो रही है.

झाड़ू का बटन दबाओ, 25,000 रुपये बचाओ

राघव चड्ढा ने अपनी भाषण में लोगों से अपील की, "जो लोग चाहते हैं कि उनका हर महीना कम से कम 25,000 रुपये बचें, उन्हें आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए. झाड़ू का बटन दबाइए, और हर महीने 25,000 रुपये बचाइए!" उन्होंने कहा कि AAP की योजनाओं से हर परिवार को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है, जो अन्य सरकारों में संभव नहीं था.

सरिता सिंह को समर्थन दें

सभा के दौरान, राघव चड्ढा ने सरिता सिंह को एक मजबूत उम्मीदवार बताया और कहा कि वह आम आदमी पार्टी के संघर्ष और सफलता की गवाह हैं. उन्होंने जनता से अपील की, "सरिता सिंह को अपना समर्थन दें, ताकि हम मिलकर इस क्षेत्र में बदलाव ला सकें."

AAP को भारी जीत की उम्मीद

राघव चड्ढा ने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में 62 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, "इस बार झाड़ू फिर से चलेगी और भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा."

राघव चड्ढा ने इस जनसभा में लोगों से विचारपूर्वक अपना वोट देने की अपील की, ताकि रोहतास नगर में विकास हो सके और जनता को उनकी मेहनत का फल मिल सके. उन्होंने हर क्षेत्रवासी को भरोसा दिलाया कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो विकास की रफ्तार और सेवाओं की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार होगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag