लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के उम्मीदवार है ये बड़े चेहरे, पढ़ें लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: भारत में लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक कुल सात चरणों में होने वाला है. इसके तहत सदन के 543 सदस्यों का चुनाव किया जाएगा.

JBT Desk
JBT Desk

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में इन क्षेत्रों का नाम शामिल है. 

1- बिहार- जामुई, गया

2- जम्मू और कश्मीर- उधमपुर

3- मध्य प्रदेश- छिंदवाड़ा

4- तमिलनाडु- कोयंबटूर, थूथुक्कुडी, तिरुनेलवेली, कन्नियाकुमारी, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल

5- उत्तर प्रदेश- पीलीभीत , मुज़फ़्फ़रनगर, हारनपुर, रामपुर

6- महाराष्ट्र- चंद्रपुर, रामटेक, नागपुर 

7- असम- जोरहाट, डिब्रूगढ़, सोनितपुर

8- छत्तीसगढ़- बस्तर

9- राजस्थान- चूरू, नागौर, अलवर, बीकानेर, सीकर

10- पश्चिम बंगाल- अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूच 

11- राजस्थान- अलवर, भरतपुर, दौसा, नागौर, गंगानगर, बीकानेर, जयपुर

पहले चरण के चुनाव 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाला है. पहले चरण की लिस्ट में इन स्थानों का नाम आता है.

मध्य प्रदेश (6 सीटें), महाराष्ट्र (5 सीटें), मणिपुर (2 सीटें), मेघालय (2 सीट), मिजोरम (1 सीट), अरुणाचल प्रदेश (2 सीटें), असम (5 सीटें), बिहार (4 सीटें), छत्तीसगढ़ (1 सीट), नागालैंड (1 सीट), राजस्थान (12 सीटें), सिक्किम (1 सीट), तमिलनाडु (39 सीटें), त्रिपुरा (1 सीट) ), जम्मू और कश्मीर (1 सीट), लक्षद्वीप (1 सीट) और पुडुचेरी (1 सीट) उत्तर प्रदेश (8 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), पश्चिम बंगाल (3 सीटें), अंडमान और निकोबार (1 सीट)

नितिन गडकरी
नितिन गडकरी


नितिन गडकरी- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र से लगातार तीन बार चुनाव जीतते आ रहे हैं. वह करीब सात बार के सांसद विलास मुत्तेमवार पर जीत चुके हैं. वहीं साल 2019 में उन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले को पीछे करके अपनी जीत पक्की की थी.

 जितिन प्रसाद
जितिन प्रसाद


जितिन प्रसाद-  उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी हैं. दरअसल कांग्रेस के टिकट पर शाहजहाँपुर व धौरहरा क्षेत्रों से चुनाव जीत चुके हैं. मगर अब वह पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अब वह समाजवादी पार्टी के भगवंत सरन गंगवार व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अनीस अहम्स खान के बीच मुकाबला करने वाले हैं. 

 तमिलिसाई सुंदरराजन
तमिलिसाई सुंदरराजन

तमिलिसाई सुंदरराजन- तमिलिसाई सुंदरराजन तेलंगाना के राज्यपाल का पद छोड़ चुके हैं. वहीं अब चेन्नई दक्षिण में बीजेपी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 

के अन्नामलाई
के अन्नामलाई

के अन्नामलाई- तमिलनाडु में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर तैनात के अन्नामलाई कोयंबटूर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इतना ही नहीं वह  39 वर्षीय, 2021 में तमिलनाडु में सबसे कम उम्र के भाजपा अध्यक्ष बने हैं. 

नकुल नाथ
नकुल नाथ

नकुल नाथ- पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट बहुत समय से उनके पिता की थी. बीजेपी के प्रभुत्व के अलावा छिंदवाड़ा दशकों से नाथ परिवार का रहा है.

इमरान मसूद
इमरान मसूद

 इमरान मसूद-  सहारनपुर से इमरान मसूद कांग्रेस और सपा गठबंधन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जबकि राजनेता रशीद मसूद से पारिवारिक संबंध होने के कारण इमरान मसूद अपनी उम्मीदवारी में सेवा के साथ समर्पण की विरासत लेकर मैदान में उतरे हैं. बीजेपी के राघव लखनपाल शर्मा व बसपा के माजिद अली के खिलाफ इमरान मसूद सहारनपुर की आकांक्षाओं को पूरा करना चाहते हैं.

जितेंद्र सिंह
जितेंद्र सिंह

जितेंद्र सिंह- केंद्रीय मंत्री, जितेंद्र सिंह जम्मू- कश्मीर के उधमपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह साल 2014 में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद को हराकर जीत हासिल की थी. वहीं इनका मुकाबला इस बार कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह से होने वाला है.

किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू- अरुणाचल प्रदेश लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव एक साथ 19 अप्रैल को होने वाले हैं. किरेन रिजिजू  करीब तीन बार से सांसद और केंद्रीय पृथ्वी मंत्री भी हैं.  उनका मुकाबला अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष नबाम तुकी से होने वाला है. 

गौरव गोगोई
गौरव गोगोई

गौरव गोगोई-  असम के जोरहाट से जेपी के टोपोन कुमार गोगोई और कांग्रेस के गौरव गोगोई के बीच मुकाबला देखा जाएगा. 

calender
18 April 2024, 10:52 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो