score Card

Video : चोरी-चोरी चुपके चुपके... राहुल गांधी ने वोट चोरी पर शेयर किया नया वीडियो, चुनाव आयोग पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप दोहराते हुए एक व्यंग्यात्मक वीडियो साझा किया. उन्होंने बिहार से "वोटर अधिकार यात्रा" शुरू करने की घोषणा की है. चुनाव आयोग ने उनके बयानों को आधारहीन बताया और सबूत की मांग की. कांग्रेस और INDIA गठबंधन ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के विरोध में प्रदर्शन किया. राहुल ने लोकतंत्र और संविधान बचाने की निर्णायक लड़ाई का आह्वान किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Rahul Gandhi Vote Chori: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग (EC) पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ‘वोट चोरी’ के आरोप को दोहराते हुए आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. इस बार उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म 'लापता लेडीज' से प्रेरित एक विडंबनात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें मतदाता सूची में कथित धांधली को दर्शाया गया है.

राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो 

आपको बता दें कि इस वीडियो में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति थाने में जाकर चोरी की शिकायत करता है. जब पुलिसकर्मी उससे पूछता है कि क्या चोरी हुआ है, तो वह जवाब देता है – "मेरा वोट". पुलिसकर्मी हैरानी से पूछता है कि भला वोट कैसे चोरी हो सकता है? जवाब में वह कहता है – "लाखों वोट फर्जी वोटों के जरिए चोरी किए जा रहे हैं." वीडियो के अंत में एक सशक्त संदेश आता है: "किसी का वोट चुराना, उसके अधिकार को चुराना है." राहुल गांधी ने इस वीडियो के साथ लिखा, "चुपके से, चोरी-छिपे... अब और नहीं. जनता जाग चुकी है."


EC ने राहुल गांधी के बयान का किया पलटवार 
राहुल गांधी के इस अभियान के जवाब में चुनाव आयोग ने कड़ा बयान जारी किया. आयोग ने कहा कि यदि किसी के पास यह सबूत है कि किसी व्यक्ति ने एक ही चुनाव में दो बार वोट डाला है, तो उसे हलफनामे के साथ आयोग के सामने पेश किया जाए. आयोग ने यह भी कहा कि "बिना सबूत के देश के सभी मतदाताओं को 'चोर' कहना गलत है." उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणियों को "झूठा नैरेटिव" और "गंदी भाषा" करार दिया.

BJP को फायदा पहुंचा रही चुनाव आयोग 
7 अगस्त को राहुल गांधी ने एक लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ने बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की है. उन्होंने कुछ आंकड़े और तथ्यों का हवाला देकर यह भी दिखाने की कोशिश की कि किस तरह वोटर लिस्ट में हेरफेर किया गया है. हालांकि, चुनाव आयोग ने उनसे बार-बार आग्रह किया कि वे अपने आरोपों के समर्थन में लिखित और हस्ताक्षरित घोषणा पत्र दें.

INDIA गठबंधन का विरोध प्रदर्शन
राहुल गांधी के नेतृत्व में INDIA गठबंधन ने संसद से दिल्ली स्थित चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला. यह प्रदर्शन बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) और मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ था. विपक्ष का कहना है कि मतदाता सूची में गड़बड़ी करके भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

'वोटर अधिकार यात्रा' की घोषणा
राहुल गांधी ने यह भी ऐलान किया कि वे 17 अगस्त से बिहार से एक नई मुहिम की शुरुआत करेंगे, जिसका नाम है – "वोटर अधिकार यात्रा". इस यात्रा का उद्देश्य वोट चोरी के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना और लोगों को इस आंदोलन से जोड़ना है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं है, यह लोकतंत्र, संविधान और 'एक आदमी, एक वोट' के सिद्धांत को बचाने की निर्णायक लड़ाई है. हम पूरे देश में साफ-सुथरी मतदाता सूची सुनिश्चित करेंगे." उन्होंने युवाओं, मजदूरों, किसानों और आम नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा – "इस बार वोट चोरों की हार होगी और जनता की जीत, संविधान की जीत होगी."

calender
16 August 2025, 05:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag