score Card

MP में मजार में तोड़फोड़, अराजक तत्वों ने लगाया धार्मिक झंडा, FIR दर्ज

रीवा में एक मजार में तोड़फोड़ कर उस पर धार्मिक झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है. ये घटना शुक्रवार रात की है, जिसने इलाके में सांप्रदायिक तनाव का माहौल बना दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Vandalism at the shrine in Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोर्गी गांव में एक ऐतिहासिक मजार में तोड़फोड़ कर उस पर धार्मिक झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार रात की है, जिसने इलाके में सांप्रदायिक तनाव का माहौल बना दिया. हालांकि, पुलिस और प्रशासन की तत्परता से स्थिति फिलहाल शांत है और कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई.

गाजी मियां की मजार को बनाया निशाना 

जानकारी के अनुसार, गोर्गी गांव में स्थित गाजी मियां की मजार, मुस्लिम समाज की आस्था का केंद्र मानी जाती है. कुछ असामाजिक तत्वों ने मजार को निशाना बनाया. शुक्रवार को दोपहर में जब लोग वहां जुमा की नमाज़ अदा कर लौटे, तब तक सब कुछ सामान्य था. लेकिन देर रात अज्ञात लोगों ने मजार के गुंबद को क्षतिग्रस्त कर उस पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया.

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया

शनिवार सुबह जब मुस्लिम समुदाय को इस घटना की जानकारी मिली, तो बड़ी संख्या में लोग मजार पर एकत्र हो गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही डीएसपी हिमाली पाठक और एसडीएम अनुराग तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. प्रशासन की ओर से लोगों को शांत कराया गया और मजार के मरम्मत कार्य की शुरुआत भी कर दी गई.

मुस्लिम समाज के लोगों ने लगाए आरोप 

मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि यह कोई संयोग नहीं बल्कि सुनियोजित कृत्य है. उनका कहना है कि मजार के आसपास अक्सर नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी. घटना को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है.

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. प्रशासन का भी कहना है कि किसी भी तरह की सांप्रदायिक अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन हर गतिविधि पर नज़र बनाए हुए है ताकि शांति बनी रहे.

calender
16 August 2025, 05:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag