इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख की चपेट में भारत, कब तक साफ होगा दिल्ली का आसमान, IMD ने जारी किया अपडेट
इथियोपिया में रविवार रात हेली गुब्बी ज्वालामुखी फटने से भारत में राख का गुबार फैला हुआ है. इस गुबार को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदुषण के बीच एक और खतरा यहां की हवा में मिल चुका है, जिसको लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बड़ी जानकारी साझा की है. दरअसल पूर्व अफ्रीकी देश इथियोपिया में रविवार रात हेली गुब्बी ज्वालामुखी फटने से आस-पास के सभी देशों में राख फैल गई, जिसके कारण कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया.
सोमवार शाम राजधानी दिल्ली में ज्वालामुखी का राख पहुंचने से यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया, जबकि कई उड़ानों को देरी भी हुई. ऐसे में लोगो के मन में सवाल आ रहा है की ये राख दिल्ली समेत अन्य शहरों से कब हटेगी.
हिमालय और यूपी को कर रहा प्रभावित
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राख को लेकर एक अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि आईएमडी की नजरें गुबार के मार्ग पर लगातार बनी हुई है. ये राख का गुबार दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा को लगातार प्रभावित कर रहा है. आईएमडी के अलावा इंडियामेटस्काई वेदर वैज्ञानिकों का भी मानना है कि ज्वालामुखी का ये राख हिमालय और यूपी के आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित करेगा.
ज्वालामुखी राख में मिले तत्व
इथियोपिया का ये ज्वालामुखी करीब 12 हजार साल बाद फटा है और इस राख में सल्फर डाइऑक्साइड और बारीक चट्टानी कण मिले हुए हैं. इस राख का गुबार सोमवार देर शाम भारत में पंहुचा, जबकि रात करीब 11 बजे यह दिल्ली में दस्तक दे दिया। जानकारी के लिए बता दें, भारत में ये राख का गुबार 100-120 किमी/घंटा की गति से आगे बढ़ रहा है. जो 15,000-25,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. जिसके 45 हजार फीट तक पहुंचने का अनुमान है.
भारत से कब हटेगा गुबार ?
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि भारत के साथ-साथ यह राख चीन की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि ये गुबार मंगलवार दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक भारत से निकलने की उम्मीद है.


