तुम्हें प्रग्नेंट करना चाहता हूं...निलंबित कांग्रेस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, लीक हुई ऑडियो, चैट
कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूटाथिल पर नए यौन दुराचार के आरोप सामने आए हैं. एक कथित ऑडियो और चैट वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया है, हालांकि इनकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है.

केरल : पलक्कड़ से निलंबित कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. यौन दुराचार के पिछले आरोपों के बाद अब उनके खिलाफ नई शिकायतें दर्ज की गई हैं. इस बार आरोपों के समर्थन में एक कथित व्हाट्सएप चैट और एक ऑडियो क्लिप प्रसारित की जा रही है, जिसकी प्रामाणिकता पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. राहुल ममकूटाथिल ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं तथा अपने बचाव के लिए कानूनी रास्ता अपनाएँगे.
चैट और ऑडियो क्लिप ने बढ़ाया विवाद
इसी तरह, एक चैट स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें कथित तौर पर राहुल के नाम से लिखा गया है “मैं तुम्हें गर्भवती करना चाहता हूँ, मुझे हमारा बच्चा चाहिए.” हालाँकि, ऑडियो और चैट दोनों ही अभी असत्यापित हैं और उनकी सच्चाई की पुष्टि नहीं की गई है.
जांच एजेंसियों को हर तरह से सहयोग दे रहे हैं
दरअसल, इन नए आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए ममकूटाथिल ने कहा कि वह जांच एजेंसियों को हर तरह से सहयोग दे रहे हैं. पलक्कड़ में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक जांच एक निर्धारित स्तर तक नहीं पहुँच जाती, तब तक वह किसी भी तरह की विस्तृत टिप्पणी से बचना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके नाम से प्रसारित की जा रही ऑडियो क्लिप पर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि यह क्लिप पहले ही उनकी तस्वीर और पहचान के साथ सार्वजनिक कर दी गई है. उनका कहना था “अगर किसी को मुझसे पूछना था कि यह मेरी आवाज़ है या नहीं, तो इसे जारी करने से पहले पूछा जाना चाहिए था.”
लागू कानूनों के तहत कदम उठाने की तैयारी
राहुल ममकूटाथिल ने अपनी बात रखते हुए यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें देश के कानून के अनुसार आगे बढ़ने का अधिकार है और वह अपने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उन्होंने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है और जांच के पूरा होने पर वह अपनी ओर से आवश्यक तथ्यों को सामने रखेंगे.
पुराने विवाद का विस्तार माने जा रहे नए आरोप
राजनीतिक हलकों में यह ऑडियो क्लिप पहले सामने आए पुराने विवाद का विस्तार माना जा रहा है. इसी साल अगस्त में एक मलयालम अभिनेत्री और एक लेखिका ने ममकूटाथिल पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था और पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था.
कांग्रेस व केरल नेताओं की प्रतिक्रिया
नए आरोप सामने आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने कहा कि मामले में कार्रवाई करने का अधिकार सरकार के पास है. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल ममकूटाथिल कांग्रेस का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए किसी भी राजनीतिक कार्रवाई से पहले सरकार और पुलिस द्वारा उचित कदम उठाए जाने आवश्यक हैं. मुरलीधरन के अनुसार, “जब तक सरकारी स्तर पर कार्रवाई नहीं होती, पार्टी किसी प्रकार की अगली कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं है.”


