score Card

गाजा में कंडोम बांटने के लिए बाइडेन ने दिए 432 करोड़, ट्रंप ने फंड को किया रद्द

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा गाजा में कंडोम वितरण के लिए दिए गए फंड को ट्रंप प्रशासन ने रोक दिया है. इसे 'बेतुकी बर्बादी' बताते हुए ट्रंप ने कड़े कदम उठाए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा में कंडोम बांटने के लिए 50 मिलियन डॉलर (लगभग 4,33 करोड़ रुपये) की मदद देने का फैसला किया था. लेकिन उनके बाद सत्ता में आए डोनाल्ड ट्रंप ने इस मदद को 'अजीब' बताते हुए इसे खारिज कर दिया.

व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप प्रशासन ने इस फंड को फ्रीज कर दिया है. नई सरकार खर्चों में कटौती कर रही है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह योजना डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पहले सप्ताह में एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) और प्रबंधन और बजट कार्यालय (OMB) को मिली थी.

ट्रंप ने फंड को किया रद्द

लेविट ने कहा, "DOGE और OMB ने पाया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को 37 मिलियन डॉलर दिए जाने थे और गाजा में कंडोम बांटने के लिए लगभग 50 मिलियन डॉलर की योजना थी. यह करदाताओं के पैसे की बेतुकी बर्बादी है."

कंडोम का हथियार के रूप में इस्तेमाल

गाजा में हमास द्वारा कंडोम को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की खबरें सामने आई थीं. कंडोम को ज्वलनशील गैसों से भरे गुब्बारों में बदल कर इजराइल की ओर भेजा गया था.

एलन मस्क ने कंडोम के बड़े आकार का मजाक उड़ाया

एलन मस्क ने इस बारे में एक रिपोर्ट शेयर की और मजाक करते हुए एक्स (Twitter) पर पोस्ट किया, "अब समझ में आता है कि कंडोम के सभी ऑर्डर 'मैग्नम' क्यों थे," क्योंकि 'मैग्नम' बड़ा आकार वाले कंडोम बेचने वाली कंपनी है.

एंड्रयू मिलर ने दावा खारिज किया

बाइडेन प्रशासन में इजरायल-फिलिस्तीनी मामलों के उप सहायक सचिव एंड्रयू मिलर ने 50 मिलियन डॉलर कंडोम के लिए देने के दावे को खारिज किया. उन्होंने कहा कि यह पैसा यौन स्वास्थ्य या इससे जुड़े अन्य कामों के लिए हो सकता है, जिसमें स्त्री रोग और अन्य सेवाएं शामिल हो सकती हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अकेले कंडोम के लिए इतना पैसा नहीं रखा गया होगा.

calender
29 January 2025, 12:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag