बेडरूम से बाहर निकाला गया...मादुरो और उनकी पत्नी को कैसे पकड़ा? अमेरिका ने किया बड़ा खुलासा
अमेरिकी सेना ने कराकस के पास सैन्य अभियान में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया. अमेरिका ने उन पर नार्को-टेररिज्म के आरोप लगाए, जबकि इस कार्रवाई से वेनेजुएला और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारी उथल-पुथल मच गई.

नई दिल्लीः वेनेजुएला की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया, जब अमेरिकी सेना ने राजधानी कराकस के पास स्थित एक अत्यंत सुरक्षित सैन्य अड्डे पर बड़ा सैन्य अभियान चलाकर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिया. यह कार्रवाई आधी रात के करीब की गई, जब दंपति फोर्ट टियूना सैन्य परिसर के भीतर बने अपने आवास में सो रहे थे.
आधी रात का सैन्य ऑपरेशन
रिपोर्टों के मुताबिक, अमेरिकी विशेष बलों ने बेहद गोपनीय और तेज़ कार्रवाई करते हुए मादुरो के बेडरूम तक पहुंच बनाई और उन्हें वहीं से बाहर निकाल लिया. इस पूरे ऑपरेशन को कुछ ही मिनटों में अंजाम दिया गया. बाद में मादुरो और उनकी पत्नी को वेनेजुएला से बाहर ले जाकर अमेरिका भेज दिया गया, जहां उन पर मादक पदार्थों से जुड़े आतंकवाद के गंभीर आरोपों में मुकदमा चलाया जाएगा.
कराकस में धमाकों से दहला शहर
शनिवार तड़के कराकस में कई जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों ने राजधानी के कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. करीब आधे घंटे चले इस हमले में कम से कम सात धमाके हुए, एक सैन्य हैंगर से धुआं उठता दिखा और एक अन्य ठिकाने की बिजली गुल हो गई. हालांकि, हमले के बाद शहर के कई हिस्सों में अपेक्षाकृत शांति बनी रही.
ट्रंप का ऐलान
कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए इस अभियान की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर अमेरिकी युद्धपोत पर ले जाया गया है और न्यूयॉर्क में उन पर मुकदमा चलेगा. ट्रंप ने इसे सटीक और निर्णायक सैन्य कार्रवाई बताया और कहा कि अमेरिकी सैनिकों ने भारी सुरक्षा बाधाओं को तोड़ते हुए मिशन को सफल बनाया.
गंभीर आरोपों का सामना करेंगे मादुरो
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, मादुरो पर न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में ‘नार्को-टेररिज़्म’, कोकीन तस्करी की साजिश, मशीनगन और विनाशकारी हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अभियोग में दावा किया गया है कि मादुरो सरकार ने वर्षों तक राज्य शक्ति का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों को संरक्षण देने में किया. अमेरिकी आकलन के मुताबिक, 2020 तक वेनेजुएला के रास्ते करीब 250 टन कोकीन की तस्करी हुई.
वेनेजुएला सरकार की प्रतिक्रिया
वेनेजुएला सरकार ने इस कार्रवाई को “साम्राज्यवादी हमला” करार देते हुए अमेरिका पर नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. सरकार समर्थक इलाकों में सशस्त्र नागरिक और मिलिशिया सड़कों पर नजर आए. हालांकि, सत्ता हस्तांतरण को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है और उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ की भूमिका पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं
मादुरो की गिरफ्तारी से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है. कोलंबिया ने संभावित शरणार्थी संकट के मद्देनजर अपनी सीमा पर सेना तैनात कर दी है. अर्जेंटीना ने अमेरिकी कदम का समर्थन किया, जबकि ब्राजील, क्यूबा और रूस ने इसकी कड़ी आलोचना की. यूरोपीय संघ ने सभी पक्षों से संयम बरतने और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन की अपील की है.
वेनेजुएला के भविष्य पर संकट
ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका अब वेनेजुएला के भविष्य में सक्रिय भूमिका निभाएगा, जिसमें उसका तेल क्षेत्र भी शामिल हो सकता है. यह घटना लैटिन अमेरिका में दशकों की सबसे नाटकीय अमेरिकी सैन्य कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है, जिसके दूरगामी राजनीतिक और कूटनीतिक असर देखने को मिल सकते हैं.


