अत्यधिक सावधानी बरतें, अमेरिका के हमलों के बाद भारत ने वेनेजुएला में मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

अमेरिकी हमलों के बाद वेनेजुएला में तनाव बढ़ने पर भारत सरकार ने वहां मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. नागरिकों को सतर्क रहने, आवाजाही सीमित करने, दूतावास से संपर्क में रहने और गैर-जरूरी यात्रा टालने की सलाह दी गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः अमेरिका द्वारा हाल ही में किए गए हमलों के बाद वेनेजुएला में हालात काफी संवेदनशील हो गए हैं. इसी को देखते हुए भारत सरकार ने वहां रह रहे और फंसे भारतीय नागरिकों के लिए एक अहम यात्रा और सुरक्षा सलाह (एडवाइजरी) जारी की है. विदेश मंत्रालय ने भारतीयों से अत्यधिक सावधानी बरतने, अनावश्यक आवाजाही से बचने और स्थानीय हालात पर लगातार नजर रखने की अपील की है.

वेनेजुएला में बिगड़ते हालात

अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद वेनेजुएला के कई इलाकों में तनाव का माहौल है. सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, वहीं कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन और हिंसक घटनाओं की भी खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे हालात में विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, खासकर उन देशों के नागरिकों की, जिनकी संख्या वहां सीमित है और जो स्थानीय व्यवस्था पर निर्भर हैं.

भारतीयों को क्या सलाह दी गई

भारत सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वेनेजुएला में रह रहे भारतीय नागरिक फिलहाल अत्यधिक सतर्कता बरतें. एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग बिना जरूरी वजह घर से बाहर न निकलें, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और प्रदर्शनों से दूरी बनाए रखें. इसके अलावा, भारतीयों को स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी गई है.

दूतावास के संपर्क में रहने की अपील

विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में मौजूद भारतीय नागरिकों से कहा है कि वे भारतीय दूतावास या कांसुलेट के नियमित संपर्क में रहें. किसी भी आपात स्थिति में तुरंत दूतावास को सूचना देने को कहा गया है. दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी साझा किए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिक सहायता प्राप्त कर सकें.

यात्रा योजनाओं पर पुनर्विचार की सलाह

भारत सरकार ने वेनेजुएला की यात्रा करने की योजना बना रहे भारतीयों को भी चेतावनी दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक गैर-जरूरी यात्रा को टालना ही बेहतर होगा. जो लोग व्यापार, पढ़ाई या अन्य कारणों से वहां जाने की योजना बना रहे हैं, उनसे कहा गया है कि वे ताजा स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही कोई निर्णय लें.

परिवारजनों में चिंता का माहौल

वेनेजुएला में रह रहे भारतीयों के परिजनों में भी चिंता का माहौल है. कई परिवारों ने सरकार से अपने प्रियजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. विदेश मंत्रालय ने भरोसा दिलाया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

सरकार की नजर हालात पर

सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार अमेरिका-वेनेजुएला तनाव से जुड़ी हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए है. विदेश मंत्रालय हालात का लगातार आकलन कर रहा है और दूतावास के जरिए जमीनी जानकारी जुटाई जा रही है. यदि सुरक्षा स्थिति और बिगड़ती है, तो आगे और कड़े निर्देश या निकासी योजना पर भी विचार किया जा सकता है.

सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव

सरकार ने दोहराया है कि मौजूदा हालात में सतर्क रहना ही सबसे जरूरी है. भारतीय नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने, केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद लेने की अपील की गई है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag