कौन हैं उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज, जो अमेरिकी एयरस्ट्राइक के बाद संभाल सकती हैं वेनेजुएला की कमान ?
वेनेजुएला पर अमेरिकी सेना के द्वारा हमला किए जाने के बाद और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा राष्ट्रपति मादुरो के पकड़े जाने का दावा करने के बाद अब एक अमेरिकी पत्रकार लॉरा लूमर ने यह दावा किया है कि उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में देश की कमान संभाल सकती है.

नई दिल्ली : वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कथित रूप से पकड़ लिए जाने के बाद देश में राजनीतिक परिस्थितियां चरम पर पहुंच गई हैं. खोजी पत्रकार लॉरा लूमर के अनुसार, उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज अब अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में देश की कमान संभालने जा रही हैं. अमेरिका ने इस कार्रवाई के लिए लंबी रणनीति बनाई थी, जिसके तहत मादुरो के खिलाफ एयरस्ट्राइक की गई. इस अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया कि मादुरो को गिरफ्तार करने का उद्देश्य पूरा कर लिया गया है.
कौन हैं उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ?
रक्षा मंत्री ने पूरे देश में सेना की तैनाती कर दी
वेनेजुएला के वर्तमान रक्षा मंत्री व्लादिमीर पादरिनो लोपेज ने पूरे देश में सेना की तैनाती कर दी है और अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा की है. हालांकि संविधान के अनुसार रक्षा मंत्री को राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में सत्ता सौंपना संभव नहीं है, इसलिए सेना की यह तैयारियाँ केवल देश में सुरक्षा सुनिश्चित करने और तनाव को नियंत्रित करने के लिए की गई हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि राजनीतिक परिस्थितियाँ और बिगड़ती हैं, तब ही यह स्थिति तख्तापलट जैसी बन सकती है.
राष्ट्रीय आपातकाल और आगामी चुनाव
राष्ट्रपति मादुरो के पकड़े जाने के बाद राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया गया है. सरकार और राजनीतिक विशेषज्ञ यह भी मान रहे हैं कि संभवतः अगले 30 दिनों के भीतर चुनाव कराए जाएँ और नया राष्ट्रपति चुना जाए. इस परिस्थिति में उपराष्ट्रपति रोड्रिग्ज के लिए अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में देश की कमान संभालना एक महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका बन जाती है.
13 वर्षों से वेनेजुएला के राष्ट्रपति थे मादुरो
मादुरो पिछले 13 वर्षों से वेनेजुएला के राष्ट्रपति थे और अचानक हुए इस परिवर्तन ने वैश्विक देशों की नजरें देश पर केंद्रित कर दी हैं. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पुष्टि की है कि मादुरो को देश में मुकदमे के लिए गिरफ्तार किया गया है. वहीं, यूटा राज्य के सीनेटर माइक ली ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की. इस घटना ने अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ा दिया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस पर नज़र बनाए हुए है.
इस प्रकार, मादुरो के अचानक अनुपस्थित होने और डेल्सी रोड्रिग्ज के अंतरिम राष्ट्रपति बनने की प्रक्रिया से वेनेजुएला में राजनीतिक और प्रशासनिक परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है. इस घटना ने न केवल देश में बल्कि वैश्विक राजनीति में भी भू-राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है.


