क्या डोनाल्ड ट्रंप डिमेंशिया के शिकार? कैलीफोर्निया के गवर्नर का चौंकाने वाला दावा
कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में डिमेंशिया के आरोप लगाए. ट्रंप के बार-बार गलत बयान और विवादित दावों, जैसे कि भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने का दावा, के आधार पर न्यूसम ने सोशल मीडिया पर तंज कसा. ट्रंप के मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल अब एक राजनीतिक और सार्वजनिक बहस बन गए हैं, जिससे उनके मानसिक स्थिति को लेकर नए विवाद सामने आए हैं.

Gavin Newsom on Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वे डिमेंशिया जैसी बीमारी का शिकार हैं. यह चर्चा तब शुरू हुई जब कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन क्रिस्टोफर न्यूसम ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप के एक वीडियो को री-ट्वीट करते हुए एक चैटबॉट "Grok" से डिमेंशिया से जुड़ा सवाल पूछा. चैटबॉट ने जवाब में कहा कि डिमेंशिया से पीड़ित लोग अक्सर बार-बार झूठे बयान दोहराते हैं. इसी जवाब को गवर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिससे यह विवाद बढ़ गया और यह कहा जाने लगा कि गवर्नर ने ट्रंप के मानसिक स्थिति को लेकर तंज किया है.
https://t.co/qZw9UXmBlf pic.twitter.com/CSGyoDXXv7
— Gavin Newsom (@GavinNewsom) August 26, 2025
कैलिफोर्निया की वाटर सप्लाई पर विवाद
भारत-पाकिस्तान युद्ध पर ट्रंप का दावा
राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ट्रंप यह दावा करते हैं कि उन्होंने 35 बार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका, हालांकि भारत सरकार ने इन दावों को खारिज किया है. फिर भी, ट्रंप लगातार अपने इंटरव्यू में इस बात का दावा करते हैं, और कहते हैं कि उन्होंने युद्धों को रोका और शांति कायम की.
पहलगाम में 26 लोगों की गई थी जान
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा हमला हुआ था, जिसमें 26 लोग शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए. इसके बाद, पाकिस्तान और भारत के बीच सैन्य संघर्ष हुआ, जो 7 मई से 12 मई तक चला. दोनों देशों के बीच युद्धविराम 13 मई को हुआ, लेकिन ट्रंप ने इसे अपने कूटनीतिक हस्तक्षेप का परिणाम बताया और इसे लेकर कई बार बयान दिए.
Trump: We sent hundreds of millions of gallons of water per day to the pacific ocean. They turn a valve. The valve heads out. We turned the valve back. I actually had to do it using force.
— Acyn (@Acyn) August 26, 2025
Gavin Newscum—turn the rest of the water on. pic.twitter.com/WRB1uRQ9HE
ट्रंप के दावों का भारत ने किया खंडन
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्धविराम का श्रेय खुद को दिया, लेकिन भारत सरकार ने उनके इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. भारत ने साफ कहा कि इस युद्धविराम में ट्रंप का कोई हाथ नहीं था और यह भारत और पाकिस्तान के आपसी समझौते का परिणाम था.
क्या ट्रंप सच में डिमेंशिया के शिकार हैं?
कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम द्वारा किए गए ट्वीट के बाद, ट्रंप के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठने लगे हैं. उनका बार-बार झूठे या गलत बयान देना और ऐतिहासिक घटनाओं को मनगढ़ंत तरीके से प्रस्तुत करना, इस बात को और मजबूती देता है कि शायद उनकी मानसिक स्थिति में कुछ दिक्कत हो सकती है. हालांकि, ट्रंप या उनके सहयोगियों की तरफ से इस आरोप का कोई ठोस खंडन नहीं किया गया है. इस पूरे विवाद में ट्रंप की मानसिक स्थिति पर आधारित सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन यह मामला अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है.


