score Card

Japan Tsunami: क्या सच हो रही है बाबा वेंगा की महाप्रलय वाली भविष्यवाणी? जोरदार भूकंप के बाद सुनामी का कहर

30 जुलाई 2025 की सुबह रूस के कमचटका क्षेत्र में 8.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया, जिससे जापान, अमेरिका और आसपास के क्षेत्रों में सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया. इस भयावह घटना ने एक बार फिर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को चर्चा में ला दिया है, जिससे दुनिया भर में चिंता का माहौल है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Japan Tsunami: रूस के कामचटका क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भयावह भूकंप ने धरती को हिला दिया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.8 मापी गई, जो इसे हाल के वर्षों का सबसे विनाशकारी भूकंप बनाता है. इस शक्तिशाली झटके के बाद जापान और अमेरिका जैसे देशों में भी सुनामी अलर्ट जारी किया गया है, जिससे दुनिया भर में चिंता की लहर दौड़ गई है.

इस भूकंप की भयावहता और क्षेत्रीय प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर बुल्गारिया की रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की वह भविष्यवाणी चर्चा में आ गई है, जिसमें उन्होंने 2025-2026 के बीच भयंकर प्राकृतिक आपदाओं और महाप्रलय की चेतावनी दी थी. क्या सच में हम उस भविष्यवाणी की सच्चाई की ओर बढ़ रहे हैं?

भूकंप के बाद मंडराया सुनामी का खतरा

कामचटका प्रायद्वीप में आया यह समुद्री भूकंप लगभग 19.3 किलोमीटर की गहराई में उत्पन्न हुआ, जिससे समुद्र में उथल-पुथल मच गई. इसके बाद जापान, अमेरिका और रूस में तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया. 

जापान के तटों पर उठीं सुनामी की लहरें

जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप के बाद सुनामी की पहली लहर जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो में दर्ज की गई, जिसकी ऊंचाई करीब 30 सेंटीमीटर थी. नेमुरो तट पर ये लहरें दस्तक दे चुकी हैं और लोगों को समुद्र से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है. एजेंसी ने कहा है कि "सुनामी बार-बार आ सकती है और अगले आदेश तक कोई भी समुद्र या नदी किनारे न जाए."

परमाणु ठिकानों की सुरक्षा पर भी मंडराया संकट

भूकंप का केंद्र अमेरिका और रूस के परमाणु ठिकानों से काफी करीब बताया जा रहा है, जिससे खतरे की आशंका और बढ़ गई है. जापान में स्थित फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को एहतियातन खाली कराया गया है ताकि किसी संभावित हादसे से बचा जा सके.

भारत पर भी असर की आशंका

विशेषज्ञों के अनुसार, जापान और रूस में सुनामी के चलते भारत के अंडमान-निकोबार द्वीप समूह तक इसका असर पहुंच सकता है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इस क्षेत्र में भूकंप दर्ज किया गया था, जिससे आशंका और भी बढ़ गई है.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी फिर बनी चर्चा का विषय

भूकंप और सुनामी की घटनाओं के बीच बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की वह डरावनी भविष्यवाणी फिर से सुर्खियों में आ गई है. उन्होंने कहा था, 2025-2026 के बीच धरती कांपेगी, लोग भीषण बाढ़ और भूकंप की चपेट में आएंगे. प्राकृतिक आपदाएं बढ़ेंगी और विनाश की शुरुआत होगी."

वेंगा ने न सिर्फ भूकंप बल्कि यूरोप में एक बड़े सैन्य संघर्ष की भी चेतावनी दी थी. मौजूदा हालात को देखते हुए उनकी कही बातें अब कई लोगों को सच लगने लगी हैं.

calender
30 July 2025, 11:26 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag