score Card

जस्टिन ट्रूडो और पॉप सेंसशर केटी पैरी की गुपचुप डिनर डेट? तस्वीरों ने मचाई हलचल

कनाडा के मॉन्ट्रियल में बीती रात एक रेस्तरां में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मशहूर पॉप स्टार केटी पैरी को एक साथ डिनर करते देखा गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, ट्रूडो और पैरी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Justin Trudeau and Katy Perry Dinner Date: कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मशहूर पॉप सिंगर केटी पैरी की हालिया मुलाकात ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दोनों को बीती रात मॉन्ट्रियल के एक लग्जरी रेस्तरां में डिनर करते हुए देखा गया, जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. इस अचानक हुई मुलाकात ने इंटरनेट पर नए कयासों को जन्म दे दिया है.

वायरल हो रही तस्वीरों में ट्रूडो और केटी पैरी न सिर्फ डिनर एंजॉय करते दिख रहे हैं, बल्कि एक-दूसरे की कंपनी में बेहद कंफर्टेबल भी नजर आ रहे हैं. दोनों को हंसी-मजाक करते और बातचीत करते हुए देखा गया, जिससे उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग का इशारा मिला है.


सिक्योरिटी के बीच हुई थी एंट्री

बताया जा रहा है कि दोनों ने एक साथ कॉकटेल, एपेटाइज़र और खासतौर पर लॉबस्टर का स्वाद लिया. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, 'दोनों एक-दूसरे की कंपनी में बेहद सहज थे और खूब हंसते-बतियाते नजर आए.'डिनर के दौरान रेस्तरां के बाहर सख्त सुरक्षा व्यवस्था देखी गई. ट्रूडो और केटी पैरी जब रेस्तरां पहुंचे, तो पहले से ही सिक्योरिटी टीम तैनात थी. खाने के बाद दोनों ने रेस्तरां के किचन का भी दौरा किया और स्टाफ से मिलकर बेहतरीन खाने के लिए धन्यवाद दिया.

कनाडा दौरे पर हैं केटी पैरी

जानकारी के अनुसार, केटी पैरी इन दिनों अपनी नई एल्बम के प्रमोशन के सिलसिले में कनाडा में हैं. वह जल्द ही ओटावा में एक लाइव परफॉर्मेंस भी देने वाली हैं.

ट्रूडो हैं लो-प्रोफाइल में

वहीं, जस्टिन ट्रूडो ने जनवरी 2025 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से सार्वजनिक जीवन में काफी लो-प्रोफाइल बनाए रखा है. साल 2023 में उन्होंने अपनी पत्नी सोफी से 18 साल पुराने रिश्ते को खत्म करते हुए अलग होने का फैसला किया था.

calender
30 July 2025, 10:43 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag