score Card

PM Kisan 20th Installment के पैसों का अपडेट मैसेज में ना मिले तो क्या करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को किसानों के खातों में भेजी जाएगी. यदि किसी किसान को मैसेज नहीं आता या पैसे नहीं मिलते हैं, तो वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ‘Beneficiary Status’ चेक कर सकते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इस बार किसान भाई-बहनों को पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है. लेकिन अब राहत की खबर है. सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के अनुसार, किसानों को 2 अगस्त 2025 को किस्त की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. सभी लाभार्थियों को इस संबंध में SMS के जरिए जानकारी भी भेजी जाएगी.

हालांकि, कई बार कुछ किसानों को न तो मैसेज मिलता है और न ही उनके खाते में पैसा आता है. ऐसे में जरूरी है कि किसान अपने स्टेटस की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि उनका मोबाइल नंबर योजना से लिंक हो.

किस्त स्टेटस कैसे चेक करें:

1. सबसे पहले PM-KISAN की वेबसाइट पर जाएं.

2. 'Farmer Corner' में 'Beneficiary Status' विकल्प पर क्लिक करें.

3. फिर अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या बैंक खाता संख्या दर्ज करें.

मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें:

1. वेबसाइट के होमपेज पर 'Farmer Corner' में जाएं.

2. ‘Update Mobile Number’ विकल्प चुनें.

3. रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर दर्ज करें.

4. कैप्चा भरें और ‘Edit’ विकल्प पर क्लिक करें.

5. अब नया मोबाइल नंबर डालकर सेव करें.

अगर आपने नया नंबर लिया है और वह योजना से लिंक नहीं है, तो आपको SMS नहीं मिलेगा. इसलिए जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी है ताकि आप अगली किस्त का लाभ समय पर ले सकें.

calender
30 July 2025, 09:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag