Video: गोवा का हाई-टेक ट्रायल रूम देख ब्रिटिश कपल हैरान... बोले दुबई, लंदन या न्यूयॉर्क में भी नहीं देखा ऐसा
एक ब्रिटिश यूट्यूबर कपल हाल ही में गोवा के एक फैशन स्टोर में शॉपिंग करने पहुंचे. यहां का हाई-टेक ट्रायल रूम देख वे दंग रह गए. उन्होंने कहा कि ऐसा स्मार्ट चेंजिंग रूम न तो लंदन में देखा, न न्यूयॉर्क और न ही दुबई में. अपने वीडियो में कपल ने भारत के इस तकनीकी बदलाव की जमकर तारीफ की.

Viral News: हाल ही में ब्रिटेन से आए एक यूट्यूबर कपल गोवा के एक फैशन स्टोर में शॉपिंग के लिए पहुंचे. यहां का हाई-टेक ट्रायल रूम देख वे हैरान रह गए. कपल का कहना है कि इतना एडवांस्ड चेंजिंग रूम न उन्होंने लंदन में देखा, न न्यूयॉर्क और न ही दुबई में. अपने वीडियो में दोनों ने भारत की इस तकनीकी तरक्की की खुलकर सराहना की.
ब्रिटेन के ट्रैवल यूट्यूबर कपल लियाम और डैनी क्रॉस, जो 'Travel With The Crosses' नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं, इन दिनों भारत घूमने आए हैं. हाल ही में उन्होंने गोवा के एक स्टोर में शॉपिंग की, जहां का हाई-टेक चेंजिंग रूम देखकर वे हैरान रह गए.
हाई-टेक ट्रायल रूम देख रह गए दंग
वीडियो में देखा जा सकता है कि लियाम तीन कपड़े लेकर चेंजिंग रूम में जाते हैं. जैसे ही वे अंदर कदम रखते हैं, उनके हाथों में मौजूद तीनों कपड़ों की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगती है. स्क्रीन पर न केवल कपड़ों के साइज नजर आते हैं, बल्कि यह भी ऑप्शन होता है कि अगर किसी कपड़े का दूसरा साइज चाहिए, तो वह भी वहीं से मांगा जा सकता है.
डैनी क्रॉस ने वीडियो में कहा, “देखो ये ट्रायल रूम कितना फ्यूचरिस्टिक है… मिरर अपने आप आइटम और उनके साइज को पहचान लेता है. अगर आपको कोई दूसरा साइज चाहिए तो स्क्रीन से ही मांग सकते हो और स्टाफ आपको वही चेंजिंग रूम में लाकर देगा.”
स्टाइल सजेशन और रियल-टाइम सपोर्ट
इतना ही नहीं, उस स्क्रीन पर कपड़ों से मेल खाने वाले अन्य फैशन आइटम्स की भी सजेशन दी जाती है, जिन्हें वहीं पर ट्राय करने के लिए बुलाया जा सकता है. डैनी ने आगे कहा, “ये कितना कूल है? इंडिया वाकई फ्यूचर में पहुंच गया है. हम बहुत प्रभावित हुए हैं.”
भारत की जमकर की तारीफ
यूट्यूब वीडियो के कैप्शन में कपल ने भारत की जमकर तारीफ की और लिखा, “ये ना दुबई है, ना लंदन और ना न्यूयॉर्क. ये इंडिया है. सॉरी, पर इंडिया? थर्ड वर्ल्ड कौन? ये तो वेल्स से कहीं बेहतर है! वहां तो सेल्समैन बस पीछे जाने का बहाना करता है और TikTok स्क्रॉल कर वापस आ जाता है. लेकिन इंडिया में शॉपिंग एक्सपीरियंस लाजवाब है.” यह पूरा अनुभव गोवा के Azorte Store में हुआ, जहां रिटेल टेक्नोलॉजी ने फैशन शॉपिंग को बिल्कुल नए स्तर पर पहुंचा दिया है.


