पेरिस में हाथों में हाथ डाले दिखे कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो...डेटिंग की अफवाहों के बीच कंफर्म हुआ रिलेशनशिप

Katy Perry Justin Trudeau Relationship : पेरिस में पॉप सिंगर केटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को एक साथ देखा गया, जिससे उनके कथित रिश्ते की अफवाहें फिर तेज हो गईं. दोनों पेरी का 45वां जन्मदिन मनाने पहुंचे थे और एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दिए. दोनों ने Crazy Horse Paris शो में हिस्सा लिया. हालांकि, अब तक न तो पेरी और न ही ट्रूडो ने अपने रिश्ते पर कोई बयान दिया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय पॉप सिंगर केटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक बार फिर चर्चा में हैं. शनिवार, 25 अक्टूबर की रात दोनों को पेरिस की गलियों में साथ देखा गया, जिससे उनके कथित रिश्ते की अफवाहें दोबारा सुर्खियों में आ गईं. दोनों ने पेरी का 45वां जन्मदिन फ्रांस की राजधानी में मनाया, जो अपनी रोमांटिक खूबसूरती के लिए जानी जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे चलते नजर आए, जिसने प्रशंसकों और मीडिया का ध्यान तुरंत आकर्षित कर लिया.

क्रेजी हॉर्स पेरिस में साथ बिताई शाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो को पेरिस के मशहूर Crazy Horse Paris कैबरे शो में एक साथ देखा गया. यह जगह दुनिया भर के सेलिब्रिटीज के बीच बेहद लोकप्रिय है. बताया जाता है कि शो खत्म होने के बाद दोनों थिएटर से एक साथ बाहर निकले और हाथ में हाथ डाले वहां से रवाना हुए. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों के बीच की नज़दीकियां साफ झलक रही थीं, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं.

पहले भी साथ दिख चुके हैं दोनों
यह पहली बार नहीं है जब केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो को साथ देखा गया हो. कुछ हफ्ते पहले कैलिफ़ोर्निया के तट पर पेरी के यॉट पर दोनों की एक साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें दोनों को एक-दूसरे के बेहद करीब देखा गया था. जुलाई में भी दोनों को मॉन्ट्रियल में डिनर करते और Mount Royal Park में टहलते देखा गया था. बताया जाता है कि ट्रूडो, पेरी के Lifetimes Tour के दौरान उनके एक कॉन्सर्ट में भी मौजूद थे.

अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
भले ही दोनों कई मौकों पर एक साथ नजर आए हों, लेकिन अब तक न तो केटी पेरी और न ही जस्टिन ट्रूडो ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है. दोनों के बीच नज़दीकियों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन उनकी ओर से चुप्पी बरकरार है. यही वजह है कि यह रहस्य अब और गहराता जा रहा है कि क्या यह सिर्फ दोस्ती है या कुछ ज़्यादा.

पेरी का जीवन कुछ महीनों से सुर्खियों में रहा
केटी पेरी का निजी जीवन बीते कुछ महीनों से सुर्खियों में रहा है. जून 2025 में उन्होंने हॉलीवुड अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम से अपनी सात साल पुरानी सगाई तोड़ दी थी. दोनों 2018 से मंगेतर थे और उनकी एक बेटी डेज़ी डव (Daisy Dove) है, जिसका जन्म अगस्त 2020 में हुआ था. हालांकि रिश्ता टूटने के बावजूद दोनों बेटी की संयुक्त रूप से परवरिश कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
पेरिस में पेरी और ट्रूडो की इस संयुक्त उपस्थिति के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं. कुछ लोग इसे “नई प्रेम कहानी की शुरुआत” बता रहे हैं, तो कुछ इसे केवल दोस्ती का बंधन मान रहे हैं. मीडिया में दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिन पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. हालांकि, तब तक कोई आधिकारिक पुष्टि न होने से यह कहना मुश्किल है कि इन अफवाहों में कितना सच है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag