'शादी का प्रस्ताव ठुकराया, बहन कहा', महाराष्ट्र डॉक्टर आत्महत्या मामले में प्रशांत बनकर के परिजनों का चौंकाने वाला खुलासा
महाराष्ट्र के सतारा में 29 वर्षीय महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है. सुसाइड नोट में पुलिस उपनिरीक्षक और प्रशांत बनकर पर उत्पीड़न के आरोप लगाए गए, जबकि बनकर के परिवार ने इसे प्रेम संबंध का विवाद बताया. पुलिस जांच रिश्ते में तनाव और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है.

महाराष्ट्र के सतारा जिले में सरकारी अस्पताल में कार्यरत 29 वर्षीय महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले ने राज्यभर में सनसनी फैला दी है. डॉक्टर द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में दो व्यक्तियों के नाम का उल्लेख किया गया, जिनमें एक पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बदाने और दूसरा प्रशांत बनकर शामिल हैं. डॉक्टर ने दोनों पर गंभीर मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. हालांकि, अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है, जब प्रशांत बनकर के परिवार ने इन आरोपों को नकारते हुए चौंकाने वाले दावे किए हैं.
सुसाइड नोट में गंभीर आरोप
डॉक्टर ने अपनी हथेली पर लिखे कुछ शब्दों और चार पन्नों के सुसाइड नोट में उपनिरीक्षक बदाने पर कई बार बलात्कार करने और प्रशांत बनकर पर पिछले चार से पांच महीनों से मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि डॉक्टर और प्रशांत के बीच लंबे समय से करीबी संबंध थे, जो पिछले कुछ महीनों में बिगड़ गए थे.
रिश्ता प्रेम का था, उत्पीड़न का नहीं
प्रशांत बनकर के परिवार ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि डॉक्टर और प्रशांत के बीच आपसी प्रेम संबंध थे. प्रशांत की बहन ने बताया कि अक्टूबर में डॉक्टर ने प्रशांत को शादी का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उसने यह कहकर इनकार कर दिया कि वह उसे बड़ी बहन की तरह मानता है. उन्होंने दावा किया कि प्रशांत के इनकार के बाद डॉक्टर ने गुस्से में आकर उसके खिलाफ सुसाइड नोट में नाम लिखा. परिवार ने यह भी बताया कि जब डॉक्टर प्रशांत का इलाज कर रही थीं, तभी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.
सुसाइड से पहले कई कॉल
परिवार का कहना है कि आत्महत्या से एक दिन पहले डॉक्टर ने प्रशांत को कई बार फोन और संदेश किए थे.
प्रशांत की बहन ने कहा, “हमने डॉक्टर के सभी कॉल लॉग और मैसेज के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंप दिए हैं. हमें भरोसा है कि सच्चाई जल्द सामने आएगी.”
दिवाली साथ मनाने का दावा
इस मामले में एक और मोड़ तब आया जब प्रशांत के भाई सुशांत बनकर ने कहा कि डॉक्टर ने दिवाली का त्योहार उनके परिवार के साथ मनाया था. उन्होंने कहा कि अगर मेरे भाई ने उसे परेशान किया होता, तो वह हमारे साथ दिवाली कैसे मना सकती थी? हमारे पास इसके फोटो सबूत भी हैं. सुशांत ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर ने प्रशांत को जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था.
डॉक्टर की मानसिक स्थिति
परिवार के अनुसार, डॉक्टर पिछले कुछ सप्ताहों से मानसिक रूप से परेशान थीं और अकेले एक किराए के अपार्टमेंट में रहती थीं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या आत्महत्या के पीछे व्यक्तिगत संबंधों का तनाव मुख्य कारण था या वाकई में उत्पीड़न हुआ था.


