score Card

अमेरिका में बंद होगा पोर्नहब! टैरिफ वॉर के बीच कनाडा उठा सकता है बड़ा कदम, अमेरिकियों में मची खलबली

अमेरिका और कनाडा में टैरिफ और 51वें राज्य को लेकर ट्रंप और कनाडाई प्रधानमंत्री के बीच जुबानी जंग जारी है. ट्रंप ने कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इसके साथ ही कनाडा को 51वां राज्य बनाने की मांग फिर दोहराई है. इस पर कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने कहा कि देश कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा. इस बीच कुछ कनाडाई लोगों ने अमेरिका में पोर्नहब को बैन करने का सुझाव दिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका-कनाडा टैरिफ वॉर सभी प्रकार की परेशानियों और समाधानों को जन्म दे रहा है, क्योंकि दुनिया निकट भविष्य में होने वाली अप्रत्याशित चीजों के लिए तैयार है. नए पीएम मार्क कार्नी के नेतृत्व में कनाडा ने स्पष्ट कर दिया है कि देश कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा, कई लोग सुझाव दे रहे हैं कि कनाडा अमेरिकियों को परेशान करने के लिए क्या कर सकता है. अंदाज़ा लगाइए! उन्हें अपना 'परमाणु हथियार' मिल गया है - पोर्नहब पर प्रतिबंध लगाओ.

अमेरिका में पोर्नहब पर बैन लगाने की मांग

रिपोर्ट के अनुसार, फनीमैन मैथ्यू पुजिट्स्की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो अब वायरल हो गया है. इसमें सुझाव दिया गया है कि कनाडा को अमेरिका में एडल्ट कंटेंट वेबसाइट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. इसमें कहा गया है कि कनाडा के स्वामित्व वाली यह वेबसाइट अमेरिका में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है, जिसे एक महीने में 3 मिलियन से अधिक बार देखा जाता है. स्टैंड-अप कॉमेडियन ने कहा कि यदि कनाडा अपने राज्यों में पोर्नहब पर प्रतिबंध लगा सकता है, तो हम व्यापार युद्ध जीत जाएंगे. बस इतना ही. कोई व्यापार युद्ध नहीं है.

वीडियो के वायरल होने के बाद अब एक बहस शुरू हो गई है, जिसमें लोगों ने कनाडा के अधिकारियों से व्यापार विवाद के प्रति 'शांतिपूर्ण लेकिन शक्तिशाली' प्रतिक्रिया के रूप में पोर्नहब को ब्लॉक करने का अपील की है. रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि इस बहस पर केवल कुछ दर्जन लोगों का ही समर्थन मिल सका है.

अमेरिकियों ने इस विचार पर क्या कहा?

पोर्नहब को ब्लॉक करने के विचार मात्र से ही अमेरिकी निवासी हैरान रह गए. एक निवासी ने कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो वह अमेरिका से बाहर चला जाएगा. उन्होंने पोस्ट से कहा कि अगर वे पोर्नहब तक मेरी पहुंच छीन लेते हैं, तो मैं अमेरिका से बाहर चला जाऊंगा." एक अन्य ने पूछा, "कनाडाई लोग हमारे साथ ऐसा नहीं करेंगे...क्या वे ऐसा करेंगे?...मुझे लगा कि उन्हें अच्छा व्यवहार करना चाहिए."

एक अन्य व्यक्ति ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कनाडा अमेरिका में वयस्क मनोरंजन वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लेता है तो यह समय से पहले और जल्दबाजी में उठाया गया कदम होगा. उन्होंने कहा, "यह एक बड़ा कदम है... कनाडा, हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए!"

अमेरिका-कनाडा टैरिफ युद्ध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ओवल ऑफिस में दूसरी बार प्रवेश करने के दिन से ही टैरिफ की होड़ लगी हुई है. उन्होंने कनाडा, भारत, चीन और मैक्सिको के अलावा अन्य देशों के उत्पादों पर आयात शुल्क में वृद्धि की घोषणा की है. उन्होंने घोषणा की कि 2 अप्रैल से समान टैरिफ लागू होंगे. उन्होंने कुछ को छोड़कर सभी कनाडाई वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. कनाडा ने भी ड्यूटी में इसी प्रतिशत की वृद्धि की है. 

51वें राज्यो को लेकर वाकयुद्ध

दोनों देशों के बीच टैरिफ, प्रवासियों और '51वें राज्य' के मुद्दों पर वाकयुद्ध चल रहा है. ट्रंप कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के अपने आह्वान को दोहराते रहे हैं, जिसे कनाडा ने अस्वीकार कर दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पहले इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि यह वास्तविकता से बहुत दूर है और वर्तमान प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भी दोहराया है कि ऐसा कभी नहीं होगा. हालांकि, उन्होंने अमेरिका-कनाडा के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों की दिशा में काम करने का संकेत दिया था.

calender
16 March 2025, 08:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag