तुम शाहरुख खान को जानते हो...सूडान में भारतीय युवक का अपहरण, भारत में मचा बवाल

सूडान में ओडिशा के आदर्श बेहरा का रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) ने अपहरण किया है. यह घटना सिटी ऑफ अल फाशिर में हुई और उसे संभवतः दक्षिण दारफुर के न्याला ले जाया गया. भारत सरकार और सूडानी अधिकारी उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए कूटनीतिक प्रयास कर रहे हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : सूडान में एक भारतीय नागरिक का हाल ही में अपहरण किया गया है, जो देश में चल रहे गंभीर सैन्य संघर्ष के बीच हुआ. इस युवक का नाम आदर्श बेहरा है और वह ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले का निवासी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (RSF) मिलिशिया ने किडनैप किया. अपहरण से पहले, मिलिशिया ने युवक से पूछा कि क्या वह शाहरुख खान को जानते हैं. वीडियो फुटेज में यह देखा गया कि एक आरएसएफ सिपाही मोहम्मद हमदान डगालो का नाम लेते हुए युवक का अपहरण कर रहा है.

सूडान में युद्ध और मानवीय संकट

सूडान की राजधानी खारतुम और अन्य क्षेत्रों को 2023 से जारी युद्ध का गंभीर असर झेलना पड़ रहा है. इस संघर्ष के कारण अब तक 13 मिलियन लोग अपने घरों से विस्थापित हुए हैं. आदर्श बेहरा का अपहरण सिटी ऑफ़ अल फाशिर से हुआ, जो खारतुम से लगभग 1000 किलोमीटर दूर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे संभवतः दक्षिण दारफुर स्थित आरएसएफ के गढ़ न्याला ले जाया गया. यह अपहरण सूडान में नागरिकों और विदेशी नागरिकों की सुरक्षा पर बढ़ते खतरे का संकेत देता है.

भारत का कूटनीतिक और मानवीय प्रयास
इस बीच, भारत में सूडान के राजदूत मोहम्मद अब्दुल्ला अली एल्टॉम ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि सूडानी अधिकारी और विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिक की रिहाई के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने भारत और सूडान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बताते हुए कहा कि भारत हमेशा से सूडान का एक महत्वपूर्ण साझेदार रहा है और युद्ध या शांति, दोनों समय में सहयोग करता रहा है. इस संकट के दौरान, भारत ने सूडान को चिकित्सा सहायता और खाद्य सामग्री भेजी है और भविष्य में भी यह सहायता जारी रखने का वचन दिया है.

मानवीय और कूटनीतिक चुनौती
आदर्श बेहरा का अपहरण न केवल एक व्यक्तिगत संकट है, बल्कि यह सूडान में चल रहे संघर्ष और वहां की बढ़ती असुरक्षा को भी दर्शाता है. भारत सरकार और सूडानी अधिकारियों के प्रयास जारी हैं, ताकि इस अपहरण को जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके. यह घटना द्विपक्षीय सहयोग और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों की महत्ता को भी रेखांकित करती है.

calender
03 November 2025, 11:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag