हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी संग दिया बड़ा संदेश, टी-शर्ट ने खींच लिया सबका ध्यान

हरमनप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर साझा की, जिसमें वह ट्रॉफी के साथ सोती नजर आ रही हैं. लेकिन इस तस्वीर से भी ज्यादा चर्चा उनकी जर्सी पर लिखे संदेश की हो रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जिस सपने को साकार करने में वर्षों की मेहनत लगी, वो पल आखिरकार रविवार को आ ही गया. जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

भारतीय खिलाड़ियों ने देर रात तक मनाया जश्न

यह जीत सिर्फ एक मैच की नहीं, बल्कि उन तमाम वर्षों के संघर्ष, समर्पण और धैर्य की परिणति थी. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में देर रात तक जमकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर टीम के खुशी और इमोशन से भरे कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. खिलाड़ियों के चेहरों पर गर्व और आंखों में आंसू दोनों ही भाव एक साथ नजर आए.

जश्न के बाद जब सब थम गया, तो खिलाड़ियों के पास बची वो चमचमाती ट्रॉफी, जो उनके ‘विश्व चैंपियन’ बनने की पहचान थी. कई खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें साझा कीं, तो कुछ ने उसके साथ ही सोने की फोटो पोस्ट की.

हरमनप्रीत कौर ने इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर साझा की, जिसमें वह ट्रॉफी के साथ सोती नजर आ रही हैं. लेकिन इस तस्वीर से भी ज्यादा चर्चा उनकी जर्सी पर लिखे संदेश की हो रही है. उस पर लिखा था “Cricket Everyone’s Game”, जिसमें पारंपरिक शब्द ‘Gentleman’ को काटा गया था.

हरमनप्रीत कौर का संदेश

यह सिर्फ एक लाइन नहीं, बल्कि एक प्रतीकात्मक संदेश था कि अब क्रिकेट सिर्फ पुरुषों का खेल नहीं रहा, बल्कि महिलाओं का भी उतना ही हक और योगदान इसमें है. हरमन का यह कदम भारतीय महिला क्रिकेट की नई सोच और आत्मविश्वास को दर्शाता है.

फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन ही बना सकी. शेफाली वर्मा ने शानदार 87 रनों की पारी खेली और दो विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं. वहीं, दीप्ति शर्मा ने 58 रन और पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

calender
03 November 2025, 10:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag