हरमनप्रीत कौर ने दोहराया धोनी का अंदाज, गेटवे ऑफ इंडिया पर ट्रॉफी संग कराया फोटोशूट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी संग गेटवे ऑफ इंडिया के सामने फोटोशूट कराया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मुंबई के ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया पर सोमवार, 3 नवंबर को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने हर भारतीय का दिल गर्व से भर दिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने हाथों में आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी थामे उसी जगह पहुंचीं, जहां एमएस धोनी ने 2011 में पुरुष विश्व कप जीतने के बाद फोटोशूट कराया था.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया

भारत ने रविवार की रात दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं थी, बल्कि उस अधूरे सपने की पूर्ति थी, जिसके लिए भारतीय महिला क्रिकेट वर्षों से संघर्ष कर रही थी. जीत के साथ ही टीम ने आईसीसी खिताब का लंबा इंतजार खत्म किया और पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी.

फाइनल के बाद नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में देर रात तक टीम इंडिया ने जमकर जश्न मनाया. खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाए, गाने गाए और एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी भावनाएं साझा कीं. उसी जोश और गर्व के साथ हरमनप्रीत अगले दिन मुंबई के प्रतिष्ठित स्मारक पर पहुंचीं, जहां उन्होंने ट्रॉफी को ऊंचा उठाकर पोज़ दिया. ठीक वैसे ही जैसे 14 साल पहले धोनी ने किया था.

यह जीत भारतीय महिला खेल इतिहास का एक निर्णायक मोड़ मानी जा रही है. वर्षों की मेहनत, असफलताओं और उम्मीदों के बाद यह ट्रॉफी टीम की लगन और आत्मविश्वास की प्रतीक बन गई है. इस खिताब ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय महिला क्रिकेट अब विश्व क्रिकेट की बड़ी ताकत बन चुका है.

हरमनप्रीत कौर ने संबोधन में क्या कहा?

फाइनल के बाद हरमनप्रीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इस भीड़ और देश के हर समर्थक की बहुत आभारी हूं. हमारे उतार-चढ़ाव में साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. इस जीत का श्रेय पूरी टीम, बीसीसीआई, चयनकर्ताओं और हर उस व्यक्ति को जाता है जिसने हम पर भरोसा किया. 

टीम की वापसी पर उन्होंने कहा कि तीन लगातार हार के बाद भी हमें विश्वास था कि हम वापसी करेंगे. टीम के हर खिलाड़ी ने सकारात्मक सोच रखी और आखिरी तीन मैचों में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

गेटवे ऑफ इंडिया पर हुआ यह फोटोशूट अब एक ऐतिहासिक पल बन गया है. जहां धोनी की 2011 की जीत के बाद अब हरमनप्रीत कौर ने 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट के स्वर्णिम युग की घोषणा कर दी है.

calender
03 November 2025, 10:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag