दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुष किस देश में? टॉप लिस्ट में भारत का चौंकाने वाला स्थान!

दुनिया के सबसे हैंडसम मर्द किस देश के हैं, इस सवाल का जवाब, आज हम आपको देने जा रहे हैं. सबसे मजेदार बात ये कि इस टॉप लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: दुनियाभर में खूबसूरती को लेकर लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है. जहां वेनेजुएला की महिलाओं को उनकी चमकदार त्वचा, घने बालों और निखरी रंगत के लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है, वहीं अब एक नई रिपोर्ट ने यह साफ कर दी है कि आखिर दुनिया में सबसे ज्यादा हैंडसम मर्द किस देश के हैं.

अगर आप भी यही जानना चाहते हैं कि किस देश के पुरुषों को सबसे आकर्षक माना जाता है, तो यह खबर आपके लिए है. इंफोडेक्स द्वारा साझा की गई एक रिपोर्ट में दुनिया के 25 देशों की सूची जारी की गई है, जिसमें जापान, कोरिया, पाकिस्तान, स्पेन और भारत जैसे देशों को शामिल किया गया है. इस रिपोर्ट में चेहरे की बनावट, फिट बॉडी, ग्रूमिंग और कॉन्फिडेंस जैसे पैमानों के आधार पर देशों को रैंकिंग दी गई है.

हैंडसमनेस की परिभाषा हर देश में अलग

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में हैंडसम होने की कोई एक परिभाषा नहीं है. कहीं चेहरे की बनावट को खूबसूरती का पैमाना माना जाता है, तो कहीं फिटनेस, ग्रूमिंग और आत्मविश्वास को ज्यादा अहमियत दी जाती है. इन्हीं मानकों के आधार पर इंफोडेक्स ने यह रैंकिंग तैयार की है.

किस देश के मर्द हैं सबसे ज्यादा हैंडसम?

इंसाइडरमंकी की रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में कुल 25 देशों को शामिल किया गया है. इनमें पहले नंबर पर स्पेन है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन के मर्द दुनिया में सबसे ज्यादा हैंडसम माने गए हैं. यहां के पुरुष आमतौर पर गोरे रंग के होते हैं, उनकी आंखों का रंग अलग-अलग होता है, लीन बॉडी होती है और ज्यादातर पुरुषों की जॉलाइन काफी शार्प और विजिबल होती है. दूसरे स्थान पर स्वीडन का नाम है, जहां के पुरुष अपनी नीली आंखों और सुनहरे बालों के लिए जाने जाते हैं.

टॉप 6 में कौन-कौन से देश शामिल?

स्पेन और स्वीडन के बाद तीसरे स्थान पर फ्रांस, चौथे पर ब्राजील, पांचवें पर इटली और छठे स्थान पर तुर्की का नाम शामिल है. ये सभी देश अपने स्टाइलिश और आकर्षक पुरुषों के लिए दुनियाभर में पहचाने जाते हैं.

भारत को मिला टॉप 10 में स्थान

भारत के लिए यह रिपोर्ट खास मायने रखती है. इस लिस्ट में भारत को 7वां स्थान दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पुरुषों की विविधता सबसे बड़ी खासियत है. यहां किसी की नीली आंखें आकर्षण का कारण बनती हैं, तो किसी की डस्की स्किन टोन. वहीं कई महिलाएं भारतीय पुरुषों की पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस पर भी फिदा होती हैं.

पाकिस्तान भी लिस्ट में शामिल

इस रैंकिंग में पाकिस्तान को भी जगह मिली है. पाकिस्तान को 19वां स्थान दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, वहां के पुरुष आमतौर पर लंबे कद और फेयर कॉम्प्लेक्शन के होते हैं.

8 से 13वें स्थान तक ये देश

रिपोर्ट के अनुसार, 8वें नंबर पर यूके, 9वें पर जापान, 10वें पर जर्मनी, 11वें पर सऊदी अरब, 12वें स्थान पर यूनाइटेड किंगडम और 13वें स्थान पर कनाडा को रखा गया है.

ये देश भी टॉप 25 में शामिल

इंफोडेक्स की इस सूची में:-

  • 20वां स्थान – चेक रिपब्लिक

  • 21वां स्थान – वेनेजुएला

  • 22वां स्थान – वियतनाम

  • 23वां स्थान – सोमालिया

  • 24वां स्थान – अंगोला

  • 25वां स्थान – साउथ कोरिया

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag