मंगोलपुरी में 25 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना
बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में दिनदहाड़े चार युवकों ने मिलकर 25 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करने वाली वारदात सामने आई है. बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में दिनदहाड़े चार युवकों ने मिलकर 25 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हमले की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीड़ित जान बचाने के लिए घर के अंदर भागा, लेकिन आरोपी वहां भी नहीं रुके और उस पर लगातार वार करते रहे. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
एन-ब्लॉक इलाके की घटना
बताया जा रहा है कि मंगोलपुरी के एन-ब्लॉक इलाके में यह वारदात उस समय हुई, जब इलाके में सामान्य चहल-पहल थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों आरोपी अचानक युवक पर टूट पड़े और खुलेआम चाकू से हमला शुरू कर दिया. कुछ ही पलों में सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. लोग सहम गए और कोई भी बीच-बचाव की हिम्मत नहीं कर सका. यह घटना राजधानी में बढ़ते अपराध और अपराधियों के बेखौफ रवैये को उजागर करती है.
दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकूओ से गोदकर युवक की हत्या।
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) January 21, 2026
करीब 4-5 लड़को ने मृतक युवक पर किया हमला। खून से लथपथ हालत में युवक को ले जाया गया अस्पताल, डॉक्टर्स नें किया मृत घोषित। मृतक की पहचान 22 वर्षीय आकश उर्फ़ अक्कू के रूप में हुई। pic.twitter.com/2j4awpU9CP
हमले के दौरान घायल युवक ने खुद को बचाने के लिए पास के एक घर में शरण लेने की कोशिश की. स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह मदद के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा किया और घर के अंदर घुसकर भी उस पर ताबड़तोड़ वार किए. खून से लथपथ हालत में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई वारदात
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चारों आरोपी मिलकर युवक को घेरते हैं और लगातार हमला करते हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज जांच में अहम भूमिका निभा रहा है. इसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
#WATCH | Delhi l An incident of stabbing was reported in the Mangolpuri area of Delhi last night. The victim, Akash (25 years), was declared dead. The accused has been identified, and efforts are underway to nab him. Investigation is underway: DCP Outer District Delhi Police… pic.twitter.com/E1vKsCbLbk
— ANI (@ANI) January 21, 2026
सूचना मिलते ही बाहरी जिला पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे.
मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी का ही निवासी था और ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. पड़ोसियों के अनुसार, वह शांत स्वभाव का और मेहनती युवक था. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश को हत्या की वजह माना जा रहा है. हालांकि पुलिस गैंगवार, पुराने विवाद और अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है.


