आज और कल अमावस्या...स्नान-दान से मिले अक्षय पुण्य

आज मंगलवार और दूसरे दिन बुधवार को भी अमावस्या रहेगी। आषाढ़ माह की इन दोनों अमावस्या पर स्नान के साथ ही दान देने का विधान बताया गया है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि अमावस्या पर दान देने का पुण्य अक्षय रूप से प्राप्त होता है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आज मंगलवार और दूसरे दिन बुधवार को भी अमावस्या रहेगी। आषाढ़ माह की इन दोनों अमावस्या पर स्नान के साथ ही दान देने का विधान बताया गया है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि अमावस्या पर दान देने का पुण्य अक्षय रूप से प्राप्त होता है।

ज्योतिषियों के अनुसार आज मंगलवार 28 जून को हलाहारी अमावस्या है जबकि कल बुधवार को स्नान दान की अमावस्या रहेगी। इन दोनों ही दिनों में किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करने के साथ ही दान देने से न केवल पुण्य फल प्राप्त होता है वहीं पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है।

पितृ दोष दूर होता है

ज्योतिषियों के अनुसार अमावस्या पर यदि पितरों के निमित्त तर्पण या पिंडदान आदि किया जाता है तो निश्चित ही पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होकर घर में सुख समृद्धि आती है। इसके अलावा यदि किसी को पितृ दोष है तो भी पूजा कराकर इस दोष को दूर किया जा सकता है।

कालसर्प दोष की भी पूजा

अमावस्या के दिन न केवल पितृ दोष दूर करने के लिए पूजा कराई जा सकती है वहीं यदि किसी की कुंडली में कालसर्प दोष बताया जाता है तो भी इस दोष को दूर करने के लिए अमावस्या से महत्वपूर्ण दिन नहीं माना जा सकता है।

calender
28 June 2022, 08:01 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो