उज्जैन: गुप्त नवरात्र 30 जून से सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी प्रारंभ

आगामी 30 जून से गुप्त नवरात्र प्रारंभ हो रही है। इस बार यह सर्वार्थ सिद्धि योग में प्रारंभ होगी। पंचांग अनुसार वर्ष में दो बार गुप्त नवरात्र माघ एवं आषाढ़ माह में आती है। इसी प्रकार सामान्य नवरात्र

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आगामी 30 जून से गुप्त नवरात्र प्रारंभ हो रही है। इस बार यह सर्वार्थ सिद्धि योग में प्रारंभ होगी। पंचांग अनुसार वर्ष में दो बार गुप्त नवरात्र माघ एवं आषाढ़ माह में आती है। इसी प्रकार सामान्य नवरात्र दो बार, चैत्र तथा शारदीय नवरात्र के रूप में आती है। पं. हरिहर पण्ड्या के अनुसार, 30 जून से प्रारंभ होनेवाली गुप्त नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना का मुहूर्त प्रात: 11.57 से दोपहर 12.53 बजे तक का है।

साधारणतया गुप्त नवरात्र में साधक द्वारा तंत्रोक्त पद्धति का उपयोग किया जाता है। विशेष हवन एवं अनुष्ठान भी होते हैं। नौ देवियों के अलावा 10 विधाओं की पूजा, आराधना की जाती है। इस बार गुप्त नवरात्र 8 जुलाई तक चलेगी। 8 जुलाई को भड़ली नवमी है। इस दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा। कोई भी मांगलिक कार्य बगैर मुहूर्त के किए जा सकेंगे। 30 जून के अलावा 3 एवं 6 जुलाई को भी सर्वार्थ सिद्धि योग है।

calender
11 June 2022, 06:09 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो