वाह शुभमन गिल, दोहरे शतक के बाद ठोकी सेंचुरी, 54 साल बाद हुआ ये चमत्कार

शुभमन गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. इंग्लैंड दौरे पर लगातार रनों की बरसात कर रहे गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए एक ही मैच में दोहरा शतक और शतक जड़ दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. इंग्लैंड दौरे पर लगातार रनों की बरसात कर रहे गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए एक ही मैच में दोहरा शतक और शतक जड़ दिया. इस शानदार उपलब्धि के साथ वे ऐसा कारनामा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं.

गिल का रिकॉर्ड

गिल ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रनों की विशाल पारी खेली, जो किसी भी भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी टेस्ट पारी बन गई. वहीं दूसरी पारी में जब टीम इंडिया ने शनिवार, 5 जुलाई को बल्लेबाजी शुरू की तो कुछ ही देर में दूसरा विकेट गिर गया. इसके बाद मैदान पर आए कप्तान गिल ने फिर से मोर्चा संभाला और 129 गेंदों में तेजतर्रार शतक जड़ दिया. ये उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक था, इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और इस सीरीज का तीसरा शतक.

गिल की यह उपलब्धि क्रिकेट इतिहास में बेहद खास है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के करीब 150 सालों में अब तक सिर्फ 8 बल्लेबाज ही एक मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने में सफल रहे हैं. गिल इस सूची में नौवें खिलाड़ी बने. भारत की ओर से इससे पहले केवल एक बार यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ था, जब 1971 में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 और 220 रनों की पारियां खेली थीं.

गिल ने दिया कौशल का परिचय

गिल का यह प्रदर्शन न केवल बल्लेबाजी कौशल का परिचय देता है, बल्कि बतौर कप्तान उनकी मजबूत मानसिकता को भी दर्शाता है. उनके इस ऐतिहासिक प्रयास ने टीम इंडिया की पकड़ मैच पर और मजबूत कर दी है. खास बात यह भी है कि कप्तान बनने के बाद गिल ने इस दौरे में लीड्स टेस्ट से ही शानदार शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने शतक जड़कर नेतृत्व का लोहा मनवाया.

calender
05 July 2025, 08:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag