score Card

आकाश अंबानी का काशी विश्वनाथ धाम पर खास दर्शन, करोड़ों का बड़ा दान कर जीता दिल

आकाश अंबानी ने अचानक काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बड़ी बात कर दी! पूजा-अर्चना के साथ ही उन्होंने मंदिर को करोड़ों का दान भी दिया. गंगा आरती में हिस्सा लेकर उन्होंने मां गंगा से खास आशीर्वाद लिया. उनके इस कदम ने सबका ध्यान खींच लिया है, अब जानिए किस वजह से उनकी ये खास पूजा-यात्रा बनी चर्चा का विषय!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Kashi Vishwanath Dham: देश के सबसे नामी उद्यमी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने बुधवार की रात अचानक काशी विश्वनाथ धाम का दौरा किया. यह दौरा उनकी आध्यात्मिक श्रद्धा और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आकाश ने न केवल बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजा-अर्चना किया बल्कि मंदिर प्रशासन को एक करोड़ रुपये से भी अधिक का उदार दान भी दिया. उनके इस कदम से काशी विश्वनाथ मंदिर का सामाजिक और आध्यात्मिक महत्व और बढ़ गया है.

मंदिर में 45 मिनट का दिव्य अनुभव

आकाश अंबानी अपने स्टाफ के साथ रात करीब सवा नौ बजे मंदिर के प्रवेश द्वार नंबर चार से अंदर आए. मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों ने उनका बाबा विश्वनाथ का अभिषेक और दर्शन कराया. उन्होंने करीब 45 मिनट तक पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पूरी शांति और श्रद्धा के साथ भगवान के चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया.

दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा

पूजा के बाद आकाश अंबानी सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की. गंगा आरती में शामिल होकर उन्होंने आध्यात्मिक शांति पाई और पुण्य सलिला का दर्शन किया. आकाश का यह कदम न केवल उनकी आध्यात्मिक श्रद्धा को दर्शाता है, बल्कि लोगों के लिए भी एक प्रेरणा बन गया है कि वे भी धर्म और समाज सेवा के कार्यों में आगे बढ़ें.

करोड़ों रुपये का दान, मंदिर के विकास में सहयोग

आकाश ने मंदिर प्रशासन को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का चेक दान स्वरूप दिया. यह दान मंदिर के सुन्दर विकास और पूजा व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायक होगा. उनके इस उदार और सामाजिक कार्य की चर्चाएं पूरे शहर में हो रही हैं.

आध्यात्मिक श्रद्धा के साथ समाज सेवा का संदेश

आकाश अंबानी का यह दौरा और दान यह साफ करता है कि सफलता के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी और आध्यात्मिक जुड़ाव भी बेहद जरूरी है. काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता और पावनता के बीच उनकी उपस्थिति ने मंदिर के महत्व को और बढ़ा दिया है. आकाश अंबानी ने अपनी बिजनेस लाइफ से वक्त निकाल कर किया काशी विश्वनाथ धाम का दिव्य दर्शन, करोड़ों का दान देकर जताई अपनी श्रद्धा और समाज सेवा की भावना.

calender
29 May 2025, 08:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag