कोंडागट्टू पहुंचकर CM KCR ने की आंजनेय स्वामी की विशेष पूजा-अर्चना

मंगलावर को तेलंगाना के सीएम केसीआर जगित्याला जिले के कोंडागट्टू पहुंचे। केसीआर हैदराबाद से एक विशेष हेलीकॉप्टर में कोंडागट्टू के पास नचुपल्ली में जेएनटीयू पहुंचे। जहां उनका मंत्री इंद्रकरन रेड्डी, कोप्पुला ईश्वर और गंगुला कमलाकर ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसके बाद वे वहां से सड़क मार्ग से अंजना क्षेत्र पहुंचे। वहां पहुंचकर सीएम केसीआर ने आंजनेय स्वामी के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की।

Vishal Rana
Vishal Rana

मंगलावर को तेलंगाना के सीएम केसीआर जगित्याला जिले के कोंडागट्टू पहुंचे। केसीआर हैदराबाद से एक विशेष हेलीकॉप्टर में कोंडागट्टू के पास नचुपल्ली में जेएनटीयू पहुंचे। जहां उनका मंत्री इंद्रकरन रेड्डी, कोप्पुला ईश्वर और गंगुला कमलाकर ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसके बाद वे वहां से सड़क मार्ग से अंजना क्षेत्र पहुंचे। वहां पहुंचकर सीएम केसीआर ने आंजनेय स्वामी के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की।

सीएम केसीआर के स्वागत में मंदिर खचाखच भरा मंदिर पहुंचकर पंडितों ने केसीआर का स्वागत किया। बाद में पुजारियों ने मुख्यमंत्री को वैदिक उद्बोधन दिया। अधिकारियों ने स्वामी के तीर्थ प्रसाद का वितरण किया। मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ, उन्होंने कोंडागट्टू पर कोनेरू, कोटा पुष्करिणी, बेथलास्वामी मंदिर, सीताम्मा कनिधारा, कोंडालारायुडी गुट्टा और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम केसीआर जेएनटीयू कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में वे मंदिर में किए जाने वाले बदलाव और परिवर्धन पर चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाने वाले विकास कार्यों पर निर्णय लिया जाएगा। मालूम हो कि कोंडागट्टू के विकास के लिए सीएम केसीआर पहले ही 100 करोड़ रुपये आवंटित कर चुके हैं। बता दें, सीएम केसीआर का यह दौरा पहले मंगलवार को तय हुआ था लेकिन कोंडागट्टू में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इसे बुधवार के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद आज केसीआर यहां पहुंचे है।

जेएनटीयू कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद सीएम केसीआर वहां मीडिया से भी बात करेंगे। तेलंगाना की केसीआर सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार नई-नई परियाजनाओं चला रही है। आईटी क्षेत्र, किसान, शिक्षा, सड़क के लेकर किसानों की बिजली जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अहम कदम उठाएं जा रहे हैं। अब केसीआर मंदिरों के विकास पर भी विशेष ध्यान दे रही है।

calender
15 February 2023, 12:51 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो