दिल्ली सरकार ने पेश किया आउटकम बजट

मनीष सिसोदिया ने पेश किया आउटकम बजट

Janbhawana Times
Janbhawana Times

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 2022 आज के दिन शुक्रवार को भी जारी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा में वर्ष 2021-22 के आउटकम बजट की स्टेटस रिपोर्ट पेश की। इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस रिपोर्ट सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति का विवरण दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में 13,181 कक्षाओं का निर्माण किया है, जबकि सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्रों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 18 लाख हो गई है।  उन्होंने  यह भी कहा कि स्कूल आफ एक्सीलेंस के 31 स्कूलों में 4,800 सीटों के लिए लगभग 80,000 आवेदन प्राप्त हुए। देशभक्त पाठ्यक्रम सभी सरकारी स्कूलों में लागू किया गया है और अगले साल से निजी स्कूलों में लागू किया जाएगा। 

दिल्ली के आर्थिक सर्वेक्षण 2021- 22 की रिपोर्ट शुक्रवार को मनीष सिसोदिया ने पेश किया। इनमें कई बडे़ आकड़े सामने आए है जो दिल्ली की आर्थिक तस्वीर बाया करती है। सर्वे के अनुसार दिल्ली में 2021-22 में प्रति आय सालाना आभार 16.81 प्रतिशत बढ़कर 4,01,982 रुपये हो गई है। दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक है। आपको बता दे कि दिल्ली सरकार शनिवार को 2022-23 के लिए बजट पेश करेगी। 

calender
25 March 2022, 05:46 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो