score Card

कौन था वो शूटर जिसे एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस ने किया ढेर, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का था खास

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने तिलक नगर में शूटर गोली को  एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. यह एनकाउंटर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच देर रात भलस्वा डेयरी इलाके में हुआ है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात शूटर गोली को  एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. ल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच देर रात भलस्वा डेयरी इलाके में जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों तरफ से अंधाधुंध गोलियां चलीं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान एक बदमाश को कई गोलियां लगी थी जिसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

6 मई को अजय ने कथित तौर पर तिलक नगर इलाके में एक कार शोरूम पर कई राउंड गोलियां चलाई थीं. इस घटना के बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए एक अभियान चला रही थी. शूटर की पहचान अजय उर्फ ​​गोली के रूप में हुई, जो बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में मारा गया.

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के लिए काम करता था शूटर

पुलिस  ने बताया कि सोनीपत का रहने वाला अजय गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से जुड़ा था, जो भागने के बाद पुर्तगाल में छिपा हुआ है. उसके साथ एक और शूटर अभिषेक उर्फ ​​चूरन भी था. अभिषेक को 10 मई को उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन के पास छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से एक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किये गये. अभिषेक पर आर्म्स एक्ट के साथ-साथ हत्या और हत्या के प्रयास के चार मामले दर्ज हैं.

कार शोरूम पर की थी फायरिंग

पुलिस के मुताबिक अभिषेक ने पुर्तगाल भागने से पहले हिमांशु को पुलिस से छिपने में मदद की थी.इससे पहले भी गैंगस्टर दिल्ली में कार डीलरों को करोड़ों रुपये की रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल कर चुका है. पुलिस के मुताबिक, भागते समय उसने एक लग्जरी कार डीलर को धमकी दी और ₹5 करोड़ की मांग की थी.

calender
17 May 2024, 09:08 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag